‘मेरे साथ बदतमीजी की...’ कास्टिंग काउच पर छलका ‘पंचायच’ के 'विधायक जी’ की बेटी का दर्द
Kirandeep On Casting Couch: ग्लैमरस वर्ल्ड में कई ऐसी हसीनाएं हैं. जो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. इसमें से एक 'पंचायत' की एक्ट्रेस किरणदीप कौर भी हैं. इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया.

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'पंचायत' का सीजन 4 भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. सीरीज में सचिव जी, बिनोद औऱ रिंकी के अलावा एक किरदार ऐसा भी हैं. जो कुछ मिनटों के लिए स्क्रीन पर आई और फैंस की खूब वाहवाही लूट ले गई. बात कर रहे हैं विधायक जी की बेटी चित्रा सिंह की. ये किरदार एक्ट्रेस किरदीप कौर ने निभाया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ का एक चौंकाने वाला सच सबको बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.
कास्टिंग काउच पर छलका किरणदीप कौर का दर्द
किरदीप कौर ने हाल ही में एबीपी न्यूज के साथ कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि, 'एक बार मेरे साथ एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के एक कास्टिंग मैनेजर ने बदतमीजी करने की कोशिश की थी. उसकी इस हरकत के बाद मैंने उसकी शिकायत भी की थी. शिकायत के बाद मेरी बात को सुना भी गया और उसे जॉब से निकाल दिया गया.'
View this post on Instagram
मेरा स्ट्रगल खत्म नहीं हुआ – किरणदीप कौर
इसी दौरान किरणदीप ने ‘पंचायत’ में काम करने पर भी बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि, ' मुझे इससे फेम तो मिला, लेकिन इसके बाद मेरे पास कोई काम नहीं आया. मुझे बस विधायक की बेटी का टैग दे दिया गया. सुपरहिट सीरीज के बाद भी मेरा स्ट्रगल खत्म नहीं हुआ है.'
‘पंचायत 4’ में नजर आए ये कलाकार
बात करें ‘पंचायत 4’ की तो इसमें किरदीप कौर के अलावा जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता सानविका, अशोक पाठक जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आए हैं. सीरीज में एक गांव और उसके चुनाव की कहानी दिखाई गई. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. सीरीज का का चौथा पार्ट कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. ये सीरीज आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























