कभी दुबई में नौकरी करती थीं कुब्रा सैत, फिर एक्टिंग से ओटीटी पर किया राज, जानें फिल्मों में कैसे हुई एंट्री
Son of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में एक्ट्रेस कुब्रा सैत भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने को तैयार है. ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कुब्रा सैत इस वक्त अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वो अजय देवगन और रवि किशन जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. हालांकि इससे पहले भी वो कई फिल्मों और सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक्टिंग से पहले वो दुबई में अकाउंट मैनेजर की नौकरी करती थी. तो चलिए फिर जानते हैं कि कुब्रा की एंट्री फिल्मों में कैसे हुई.
दुबई की नौकरी छोड़ एक्ट्रेस बनी थीं कुब्रा
कुब्रा सैत का जन्म बेंगलुरु में हुआ था. वो एक पॉलिटिकल फैमिली से आती हैं. बचपन से एक्ट्रेस ने एक अच्छी लाइफस्टाइल देखा है. उनकी पढ़ाई भी दुबई से हुई है. पढ़ाई पूरी रने के बाद एक्ट्रेस ने दुबई में ही नौकरी भी शुरू कर दी थी. एक्ट्रेस वहां माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट मैनेजर थी. लेकिन जॉब के दौरान भी वो बस एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थी. ऐसे में एक दिन कुब्रा ने नौकरी छोड़ दी और मुंबई आ गई.
View this post on Instagram
सलमान की फिल्म से शुरू हुआ था एक्टिंग करियर
कुब्रा के लिए ग्लैमर वर्ल्ड में करियर बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा था. शुरुआत में एक्ट्रेस ने मॉडलिंग शुरू की और कई इवेंट्स भी होस्ट किए. ये करते हुए एक दिन अचानक एक्ट्रेस को सलमान खान की 'रेडी' में काम करने का मौका मिला. हालांकि इसमें वो छोटे से रोल में नजर आई थी. लेकिन उनका एक्टिंग करियर शुरू हो चुका था. इस फिल्म के बाद वो 'जवानी जानेमन', 'सुल्तान', 'गली बॉय' और 'सिटी ऑफ लाइट्स' में दिखाई दी, लेकिन एक्टिंग में असली पहचान उन्हें वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' से मिली.
View this post on Instagram
इस वेब सीरीज ने दिलाई कुब्रा को पहचान
'सेक्रेड गेम्स’ में कुब्रा कुक्कू नाम की ट्रांसजेंडर के रोल में दिखी थी. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. सीरीज में उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कई बोल्ड सीन भी दिए थे. यहां से एक्ट्रेस को असली स्टारडम मिला और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब एक्ट्रेस ‘सन ऑफ सरदार 2’ के जरिए बड़े पर्दे पर भौकाल मचाने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें -
'खून भरी मांग’ किसी हीरो को नहीं चाहिए थी, फिल्म रिलीज के बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया
Source: IOCL

























