'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
Hit Historical Films On OTT: 'छावा' से पहले भी बॉलीवुड में इतिहास, राजा-महाराजाओं और जंगों पर फिल्में बनी हैं. इनमें से कई फिल्में खूब हिट हुईं और अब इन्हें आप ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.

Hit Historical Films On OTT: विक्की कौशल की पीरियड-ड्रामा 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में विक्की संभाजी महाराज का किरदार अदा करते नजर आए हैं. फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और विक्की की एक्टिंग की भी खूब वाहवाही हो रही है. इस बीच हम आपको ऐसी ही राजा-महाराजाओं पर बनी हिट फिल्मों की लिस्ट दे रहे हैं. इन फिल्मों को आप ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.
पद्मावत
'पद्मावत' साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. संजय लीला भंसाली की ये फिल्म मलिक मोहम्मद जायसी के नॉवेल पर बेस्ड थी जो रानी पद्मावती की कहानी दिखाती हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 572 करोड़ रुपए कमाए थे. अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

बाजीराव मस्तानी
'बाजीराव मस्तानी' में पेशवा बाजीराव के किरदार में रणवीर सिंह ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस ऐतिहासिक-ड्रामा में दीपिका पादुकोण मस्तानी तो प्रियंका चोपड़ा काशीबाई के रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म ने भारत में 184.30 करोड़ रुपए कमाए थे. आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

तान्हाजी
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तान्हाजी' 2020 में पर्दे पर आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इस फिल्म में काजोल भी एक्टर के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं. ये फिल्म अब जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल है.

जोधा अकबर
ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन की फिल्म 'जोधा अकबर' बॉलीवुड की हिट ऐतिहासिक ड्रामों में से एक है. ये फिल्म 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 57 करोड़ रुपए कमाए थे. फिलहाल ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी
कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' ने 2019 में पर्दे पर दस्तक दी थी. इस फिल्म में कंगना ने झांसी की रानी का किरदार अदा किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन अपनी एक्टिंग के लिए कंगना को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. अब 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'सनम तेरी कसम 2' की अनाउंसमेंट पर मचा बवाल, प्रोड्यूसर दीपक मुकुट बोले- 'कॉपीराइट सिर्फ मेरे पास हैं'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























