OTT Weekend Watch: 'मिसेज' से लेकर 'द मेहता बॉयज' तक, इस वीकेंड पर देख डालिए ये जबरदस्त फिल्में, दिन हो जाएगा सेट
OTT Weekend Watch: वीकेंड घर पर ही बिताने वाले हैं तो ओटीटी पर देख डालिए ये जबरदस्त फिल्में. दिन बन जाएगा खास और टाइम भी यू हीं हो जाएगा पास.

OTT Weekend Watch: वीकेंड आने वाला है और इसका हर कोई पूरे हफ्ते से बेसब्री से इंतजार करता है ताकि नई फिल्में और वेब सीरीज आराम से घर पर बैठकर देख सके. आज से प्यार का हफ्ता यानी वैलेंटाइन वीक भी शुरू हो गया है और हर कोई अपने पार्टनर के लिए खास बनाने की कोशिश करता है. वैलेंटाइन वीक में आप अपने पार्टनर के साथ कुछ खास फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं जो इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो गई हैं. इसमें फैमिली ड्रामा से लेकर एक्शन तक सब कुछ मिक्स है. तो आइए आपको ओटीटी पर रिलीज होने वाली इन फिल्मों और सीरीज की लिस्ट बता देते हैं जिसे आप इस हफ्ते देख सकते हैं.
गेम चेंजर
इस लिस्ट सबसे पहला नाम राम चरण और कियारा आडवाी की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म गेम चेंजर है. गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. 7 फरवरी को गेम चेंजर प्राइम वीडियो इंडिया पर रिलीज हो गई है.
मिसेज
सान्या मल्होत्रा की ये फिल्म बहुत ही प्यारी है. मिसेज में एक हाउसवाइफ की कहानी दिखाई गई है जिसे शादी के बाद खुद को एक्सप्रेस करने में मुश्किल होती है. ये एक मलयालम फिल्म का रीमेक है. ये फिल्म 7 फरवरी को जी5 पर रिलीज हो गई है.
बड़ा नाम करेंगे
सूरज बड़जात्या ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर लिया है. उनकी फैमिली ड्रामा वेब सीरीज बड़ा नाम करेंगे आज सोनी लिव पर रिलीज हो गई है. ये कहानी एक अरेंज मैरिज की है. इसमें क्या कैसे होता है बड़े ही खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है.
द मेहता बॉयज
बाप-बेटे के रिश्ते पर बनी द मेहता बॉयज आपको इमोशनल कर देती है. इस फिल्म में बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी लीड रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है.
द ग्रेटेस्ट राइवलरी
क्रिकेट के फैन के लिए भी ये वीकेंड शानदार होने वाला है. क्रिकेट डॉक्यूमेंट्री द ग्रेटेस्ट राइवलरी 7 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस सीरीज में आपको भारत-पाकिस्तान के मैच से जुड़े कई किस्से पता चलेंगे.
ये भी पढ़ें: मुश्किल में फंसे Sonu Sood, एक्टर के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
Source: IOCL






















