OTT Releases This Week: 'हाउसफुल 5' समेत OTT पर दस्तक देंगी 10 फिल्में- सीरीज, नए रिएलिटी शोज भी हो रहे शुरू
OTT Releases This Week: अपकमिंग वीक में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देंगी. इस लिस्ट में कई टीवी रिएलिटी शोज भी शामिल हैं जो ओटीटी स्ट्रीम किए जाएंगे.

सिनेमा लवर्स के लिए अपकमिंग वीक मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस आने वाले हफ्ते में एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में कई रिएलिटी शोज और मोस्ट अवेटेड टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 भी शामिल हैं.
अड्डा एक्स्ट्रीम बैटल
बिग बॉस ओटीटी फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव अपना रिएलिटी शो 'अड्डा एक्स्ट्रीम बैटल' लेकर आ रहे हैं. ये शो 28 जुलाई से शुरू हो रहा जिसमें रजत दलाल और लवकेश कटारिया भी नजर आएंगे. 'अड्डा एक्स्ट्रीम बैटल' को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे.
ब्लैक बैग
स्टीव सोदरब्रह की थ्रिलर फिल्म 'ब्लैक बैग' भी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. 28 जुलाई से ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल होगी. 'ब्लैक बैग' में केट ब्लेन्चेट, माइकल फेसबेंडर, मारिसा अबेला, टॉम बर्क, नाओमी हैरिस, रेगे-जीन पेज और पियर्स ब्रॉसनन जैसे स्टार्स नजर आएंगे.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट
एकता कपूर का आईकॉनिक सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने सीक्वल के साथ लौट रहा है. स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' से टीवी पर वापसी कर रही हैं. 29 जुलाई से ये सीरियल टीवी पर स्टार प्लस पर तो टेलीकास्ट होगा ही, साथ ही जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.
WWE- अनरियल
अपकमिंग वीक में ओटीटी पर रिलीज हो रही सीरीज की लिस्ट में रिया रिप्ले की WWE- अनरियल भी शामिल है. ये सीरीज 29 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
हाउसफुल 5
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' को आप 1 अगस्त से प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर पाएंगे.
थम्मूडु
दिल राजू की तेलुगु फिल्म 'थम्मूडु' भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म को वेनू श्रीराम ने डायरेक्ट किया है. 1 अगस्त से ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी.
बकैती
फैमिली ड्रामा फिल्म 'बकैती' भी अपकमिंग वीक में ओटीटी पर आ रही है. शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग, आदित्य शुक्ला और केशव साधना स्टारर ये फिल्म जी5 पर 1 अगस्त को दस्तक देगी.
पति पत्नी और पंगा
रिएलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा: जोड़ियों का रिएलिटी चेक' भी 2 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर आ रहा है. इस शो में सात रियल सेलिब्रिटी कपल्स पार्टिसिपेट करने वाले हैं. शो को सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी होस्ट करते नजर आएंगे.
माय ऑक्सफोर्ड ईयर
रोमांस और कॉमेडी से भरी फिल्म 'माय ऑक्सफोर्ड ईयर' 1 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ईयान मोरिस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोफिया कार्सन, कोरी माइलक्रिस्ट, डग्रे स्कॉट और कैथरीन मैककॉर्मैक अहम रोल में नजर आएंगे.
बिग बॉस मलयालम सीजन 7
'बिग बॉस मलयालम सीजन 7' अपकमिंग वीक में शुरू हो रहा है. एक बार फिर सुपरस्टार मोहनलाल रिएलिटी शो को होस्ट करते नजर आएंगे. इस शो को आप 3 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे.
Source: IOCL






















