OTT Release: इस हफ्ते भी ओटीटी पर मचेगा फुल धमाल, रिलीज हो रही 'क्रिमिनल जस्टिस' से 'हिट द थर्ड केस' तक
OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट की फुल डोज मिलने वाली है. दरअससल इस बार कोर्ट रूम ड्रामा से लेकर क्राइम थिलर तक कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं.

OTT Release This week 26th may to 1st June: ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज दर्शकों को घर बैठे एंटरटेनमेंट की फुल डोज देती हैं. हर बार की तरह इस बार भी तमाम प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज आ रही है इनमें पंकज त्रिपाठी की मट अवेटेड कोर्ट रूम ड्रामा क्रिमिनल जस्टिस से लेकर नानी ही हाल ही में थिएटर में रिलीज हुई हिट 3 भी शामिल हैं. चलिए यहां पूरी लिस्ट जानते हैं.
हिट द थर्ड केस (नेटफ्लिक्स, 28 मई)
तेलुगु फिल्म विशाखापत्तनम के एक हिट ऑफिसर पर बेस्ड है, जिसे जम्मू-कश्मीर में हो रहे क्रूर हत्या मामलों की जांच करने के लिए भेजा जाता है. लेकिन इसके बाद उसकी लाइफ में काफी उथल-पुथल मच जाती है, हिट 3 में नानी, श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या श्रीनिवास, अदिवी सेश, विश्वक सेन और आदिल पाला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. ये फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 28 मई से देखी जा सकती है.
कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड (जियोहॉटस्टार, 28 मई)
अमेरिकी फिल्म नए कैप्टन अमेरिका, सैम विल्सन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में शिरा हास, एंथनी मैकी, हैरिसन फोर्ड, डैनी रामिरेज़, सेथ रोलिंस और टिम ब्लेक नेल्सन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह इस साल 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ये ओटीटी के प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर 28 मई से स्ट्रीम होगी.
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 (जियो हॉटस्टार, 29 मई)
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 की कहानी एक डॉक्टर की दिलचस्प कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद डॉक्टर की पत्नी बचाव पक्ष के वकील बनने के लिए मशहूर लॉयर माधव मिश्रा के पास जाती है. शो में पंकज त्रिपाठी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी और खुशबू अत्रे अहम भूमिका में हैं. ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर 29 मई से देखी जा सकेगी.
]
कनखजूरा (सोनीलिव, 30 मई)
कनखजूरा की कहानी एक ऐसे शख्स पर बेस्ड है जिसने हत्या की सजा काटी, उसे जेल से जल्दी रिहा कर दिया गया. लेकिन जब वह बाहरी दुनिया में आया, तो उसके लिए चीजें काफी बदल गईं. शो में मोहित रैना, रोशन मैथ्यू, सारा जेन डायस और त्रिनेत्र हलधर गुम्माराजू महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. कानखजूरा को 30 मई से सोनीलिव पर देखा जा सकता है.
गुड बॉय (प्राइम वीडियो, 31 मई)
के-ड्रामा पूर्व ओलंपिक पदक विजेताओं की लाइफ पर बेस्ड है जो कई चुनौतियों का सामना करने के बाद विशेष पुलिस अधिकारी बन जाते हैं. जिसके बाद, वे हिंसक अपराध से लड़ने के लिए एक रैगटैग टीम बनाते हैं. इस सीरीज़ में पार्क बोगम, किम सोह्युन, ओह जंगसे, ली सांगयी, हीओ सुंगटे और ताए वोनसोक मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये शो प्राइम वीडियो पर 31 मई से स्ट्रीम होगा.
View this post on Instagram
Source: IOCL






















