Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: संडे को ‘भूल चूक माफ’ ने उड़ाया गर्दा, डबल डिजीट में की कमाई, 8 फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ा
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection: राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने संडे को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इस फिल्म ने तीसरे दिन डबल डिजीट में कमाई की है.

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव ने एक बार फिर अपने कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है. दरअसल उनकी लेटेस्ट रिलीज ‘भूल चूक माफ’ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि इस फिल्म की शुरुआत धीमी हुई थी लेकिन वीकेंड पर इसने रफ्तार पकड़ ली और शनिवार को तो इसने शानदार कलेक्शन किया ही वहीं संडे को ‘भूल चूक माफ’ की कमाई डबल डिजीट में रही. चलिए यहां जानते हैं अपने पहले संडे यानी तीसरे दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?
‘भूल चूक माफ’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
थिएटर और ओटीटी रिलीज विवाद में फंसी ‘भूल चूक माफ’ कई परेशानियां झेलने के बाद 23 मई को बड़े पर्जे पर रिलीज हुई थी. अपनी हर फिल्म से दर्शकों को क्रेजी बना देने वाले मैडॉक फिल्म की ‘भूल चूक माफ’ को भी काफी पसंद किया जा रहा है. यहां तक कि इस फिल्म ने संडे को रेड 2 और मिशन इम्पॉसिबल 8 जैसी फिल्मों को भी मात दे दी और छप्परफाड़ कमाई की है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ से खाता खोला था.
- दूसरे दिन फिल्म ने 35.71 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 9.5 करोड़ कमाए.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल चूक माफ’ ने तीसरे दिन यानी संडे को 18.42 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 11.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘भूल चूक माफ’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 27.75 करोड़ रुपये हो गई है.
‘भूल चूक माफ’ ने तीसरे दिन इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को दी मात
‘भूल चूक माफ’ ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है. संडे को डबल डिजीट में कमाई करने वाली इस फिल्म ने साल 2025 की कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है, इनमें गेम चेंजर (हिंदी-26.60 करोड़), फतेह (12.85 करोड़), आजाद (6.32 करोड़), इमरजेंसी (16.52 करोड़), लवयापा (7.4 करोड़), बैडएस रविकुमार (9.66 करोड़) मेरे हसबैंड की बीवी (9.38 करोड़), सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव (3.54 करोड़) शामिल हैं. वहीं अब ये देवा के लाइफटाइम केलक्शन (32.07) का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है. हो सकता है कि अपने पहले मंडे को ‘भूल चूक माफ’ शाहिद की देवा को मात दे दे.
‘भूल चूक माफ’ स्टार कास्ट
‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन और रघुबीर यादव जैसे दमदार कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म की निर्देशन करण शर्मा ने किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























