OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की तगड़ी डोज, इन तारीखों पर मिलेगा बहुत झन्नाटेदार मसाला
OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक कई नई सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ये कब और कहां स्ट्रीम होगीं.

OTT Release This Week (12th May to 18th May): हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का पिटारा खुलने वाला है. दरअसल इस बार भी क्राइम, कॉमेडी, सस्पेंस, सीक्रेट और म्यूजिकल ड्रामा से भरपूर कई नई और एक्साइटिंग फिल्में और सीरीज ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. इनमें मलयालम डार्क कॉमेडी फिल्म मरनामास से लेकर भूल चूक माफ़ जैसी हिंदी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा तक शामिल हैं. चलिए जानते ये फिल्में और सीरीज ओटीटी पर किस दिन और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं.
इस हफ़्ते (12 से 18 मई) रिलीज़ होने वाली OTT फ़िल्में और वेब सीरीज़
मरनामास (सोनीलिव, 15 मई)
मरनामास एक मलयालम फ़िल्म है जो एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है. ये सीरियल किलर केरल के एक शहर में दहशत फैलाता है. इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म में बेसिल जोसेफ, सिजू सनी, अनिश्मा, टोविनो थॉमस, राजेश माधवन और पूजा मोहनराज ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी वहीं 15 मई से ये सोनीलिव पर देखी जा सकती है.
View this post on Instagram
है जुनून! (जियो हॉटस्टार, 16 मई)
ये वेब सीरीज़ दो ग्रुप के बारे में है जो एक बड़े कम्पटीशन में एक दूसरे से टकराते हैं शो में जैकलीन फर्नांडीज, बोमन ईरानी, नील नितिन मुकेश हैं. सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, प्रियांक शर्मा, एलीशा मेयर और सुमेध मुदगलकर ने भी इसमें अहम रोल प्ले किया है. इसे 16 मई से जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
डियर होंग्रांग (नेटफ्लिक्स, 16 मई)
इसकी कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने भाई की तलाश कर रही है, लेकिन उसकी ज़िंदगी सेल्फ-डिसकवरी की यात्रा पर निकल जाती है. शो में ली जेवुक, जो बोआ, किम जेवुक, पार्क ब्योंगुन और उहम जिवोन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. डियर होंग्रांग 16 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
फिलहाल आप देख सकते हैं ये सीरीज भी
आप सिर्फ इंतजार मत कीजिए. इस इंतजार के दौरान आप ये सीरीज भी देख सकते हैं, जिनके बारे में ऑरमैक्स मीडिया ने एक लिस्ट भी निकाली है. इस लिस्ट को देखकर आप इस बात का अंदाजा आसानी से लगा पाएंगे कि ये सीरीज भी आपको भरपूर मजा देंगी.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर जियोहॉटस्टार पर मौजूद निमरत कौर की कुल है. इसके बाद एमएक्स प्लेयर का बैटलग्राउंड, नेटफ्लिक्स का रॉयल्स, प्राइम वीडियो का ग्राम चिकित्सालय और सोनी लिव का ब्लैक, वाइट एंड ग्रे है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























