Munjya OTT Release: कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी 'मुंज्या'? घर पर इस दिन डराएगी ये फिल्म
Munjya OTT Release: 7 जून को हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या रिलीज हुई है.फिल्म की कहानी काफी यूनिक बताई जा रही है. अब ये कितनी कमाई करती है ये नहीं पता लेकिन इसे किस ओटीटी पर लाया जाएगा इसकी खबर आई है.

Munjya OTT Release: 7 जून 2024 को रिलीज हुई फिल्म मुंज्या कॉमेडी-हॉरर थीम पर बनी है. फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदर ने किया है और फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म मुंज्या का पोस्टर और ट्रेलर काफी पसंद किया गया और अब फिल्म भी लोगों को पसंद आ रही है. कुछ लोग हैं जो फिल्म मुंज्या के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म मुंज्या को अच्छी ओपनिंग मिली है, मेकर्स की उम्मीद से ज्यादा पहले और दूसर दिन कमाई हुई है. फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटमेंट बढ़ रही है और फिल्म ठीक-ठाक कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है. लेकिन इस फिल्म को ओटीटी पर कब रिलीज किया जाएगा चलिए बताते हैं.
फिल्म मुंज्या ओटीटी पर कब होगी रिलीज?
फिल्म मुंज्या का ट्रेलर जब से आया है तो लोग फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड नजर आए. इस फिल्म का निर्माण 'स्त्री', 'भेड़िया' और 'रूही' जैसी फिल्में बनाने वालों ने किया है. फिल्म किस ओटीटी पर रिलीज होगी इसकी आधिकारिक घोषणा तो मेकर्स ने नहीं की है लेकिन बताया जा रहा है कि इसके ओटीटी राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीदे हैं.
फिल्म मुंज्या इसी साल जुलाई-अगस्त के समय ओटीटी पर दस्तक दे सकती है. फिलहाल इस फिल्म का आनंद आप थिएटर्स में ले सकते हैं. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
View this post on Instagram
'मुंज्या' की कहानी क्या है?
फिल्म मुंज्या एक गंजे बच्चे के ईर्द-गिर्द घूमती है. टीनएजर एक लड़का किसी मुन्नी नाम की लड़की से शादी करना चाहता था. उसकी मां को इस प्यार के बारे में पता चल जाता है तो और उसकी मां उसे मुंडन करा देती है.
इसके बाद बच्चा एक जंगल में चेतुक वाड़ी में जाकर काला जादू करने लगता है और इस दौरान वो वो अपनी बहन की बलि देना चाहता है लेकिन उस लड़के की मौत हो जाती है. मरने के बाद ब्रह्मराक्षस बन जाता है और बिट्टू (अभय वर्मा) को वो परेशान करने लगता है. इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Govinda OTT App: गोविंदा ने लॉन्च किया अपना ओटीटी 'फिल्मी लट्टू', जानें कितने का मिलेगा सब्सक्रिप्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























