Top 5 Most Watched Series: रिलीज होते ही ‘राणा नायडू’ की टॉप 5 में एंट्री, देखिए नंबर 1 पर किसका रहा कब्जा
Most Watched Series OTT : इस हफ्ते ओटीटी पर बवाल मचाने वाली सीरीज की लिस्ट अब सामने आ चुकी है. चलिए देखते हैं टॉप 5 में किस-किस ने अपनी जगह बनाई है...

OTT Most Watched Shows And Series: ओटीटी के सभी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई सीरीज और शोज दस्तक देते हैं. इनमें से पिछले हफ्ते किसने दर्शकों के दिलों पर राज किया. इसकी लिस्ट ऑरमैक्स मीडिया ने जारी कर दी है. तो चलिए जानते हैं कौन सा शो पहले नंबर पर रहा और किसने टॉप 5 में जगह बनाई.
1. क्रिमिनल जस्टिस 4 - पंकज त्रिपाठी की ये सीरीज रिलीज के काफी वक्त बाद भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. सीरीज ने इस लिस्ट में पहले नंबर पर कब्जा किया. सीरीज को 5.3 मिलियन व्य़ूज मिले. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

2. राणा नायडू 2 - राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की ये धांसू एक्शन वाली सीरीज 13 जून को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. रिलीज होते ही इसने ओटीटी पर बवाल काट दिया है. सीरीज लिस्ट के दूसरे नंबर पर है. इसे अभी तक 3.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

3. द ट्रेटर्स - करण जौहर का शो ‘द ट्रेटर्स’ भी ओटीटी पर खूब छाया हुआ है. शो में सेलेब्स के बीच हो रही झड़प दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं. शो को 2.7 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस शो को आप अजमेन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

4. लफंगे - वेब सीरीज 'लफंगे: सपने, दोस्ती, दुनिया' ने लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई है. इस सीरीज को 2.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. सीरीज में बरखा सिंह और हर्ष बेनीवाल के अलावा गगन अरोड़ा भी अहम किरदार में हैं. इसे आप अमेजन एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

5. गेमर लोग - वेब सीरीज "गेमर लोग" ने 1.6 मिलियन के साथ लिस्ट में पांचवें नंबर पर जगह बनाई है. इसे आप Amazon MX Player पर फ्री में देख सकते हैं. सीरीज में एक 17 साल के लड़के की कहानी है. जिसे वीडियो गेम बहुत पसंद है.

ये भी पढ़ें -
साउथ इंडस्ट्री में करते हैं राज, लेकिन बॉलीवुड में बुरी तरह फ्लॉप रहे ये सुपरस्टार, देखें लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























