हो जाइए तैयार! आ रहा है ये इन्वेस्टिगेटिव शो सुलझाने एनआरआई के मर्डर की गुत्थी
The Upcoming Show: इन्वेस्टिगेटिव जोनरा को पसंद करने वाले व्यूअर्स के लिए बहतु जल्द न्यू शो 'कोहरा' आ रहा है. इस सीरीज में बहुत ही अलग टाइप की स्टोरी को दिखाया जाने वाला है.

The Upcoming Show Kohra: ओटीटी पर बहुत जल्द दर्शकों को इन्वेस्टिगेशन का मजा मिलने वाला है. दरअसल ओटीटी व्यूअर्स के लिए एक नया इन्वेस्टिगेटिव शो (New Investigative Show) 'कोहरा (Kohra)' को बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा. व्यूअर्स को इस वेबसीरीज (Web Series) का बेसब्री से इंतजार है.
ऐसी होगी शो की स्टोरी
इस शो की स्टोरी पंजाब के ग्रामीण इलाकों में शादी से ठीक पहले एक एनआरआई के मर्डर की है. सीरीज में जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ती है, ठीक वैसे-वैसे उस फैमिली के बारे में कई राज बाहर आने लगते हैं. शो में एक फैमिली की स्टोरी दिखाई जाएगी जिसमें मौजूद लोगों के लिए स्ट्रगल और खराब व्यहार एक एक आम सी बात है. इसके साथ इस शो में पंजाबी का भी इस्तेमाल किया गया है. इस शो को सुदीप शर्मा डायरेक्टर कर रहे हैं. सुदीप शर्मा को अपने शानदार काम के लिए जाना जाता है.
सुदीप शर्मा ने कहा
शो को लेकर सुदीप शर्मा ने कहा कि, 'जब गुनजीत चोपड़ा और दिग्गी सिसोदिया 'कोहरा' लेकर मेरे पास आए, तो मैं शो की स्टोरी से काफी अट्रैक्ट हुआ. हमने एक साथ मिलकर एक ऐसा शो बनाने की कोशिश की है जो न केवल आपको पूरे टाइम बांधे रखता है, बल्कि आपके दिलो दिमाग पर छा जाता है.'
View this post on Instagram
'कोहरा' की स्टारकास्ट
सुदीप शर्मा के द्वारा डायरेक्ट और रिटेन 'कोहरा (Kohra)' में शविंदर विक्की (Savinderpal Vicky), बरुन सोबती (Barun Sobti), वरुण बडोला (Varun Badola), हरलीन सेठी, और मनीष चौधरी ने काम किया है. आपको बता दें कि ये शो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस शो को क्लीन स्लेट फिल्म्स (Clean Slate Filmz) और रणदीप झा (Randeep Jha) ने मिलकर तैयार किया है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि ये इन्वेस्टिगेटिव शो ओटीटी (OTT) व्यूअर्स को कितना पसंद आता है?
'तितली' में जलवा दिखाने को तैयार Neha Solanki, जानें एक्ट्रेस की पढ़ाई के बारे में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















