Jewel Thief OTT Release Date Out: 'ज्वेल थीफ' की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें- कब और कहां रिलीज होगी सैफ अली खान की फिल्म?
Jewel Thief OTT Release Date: सैफ अली खान की 'ज्वेल थीफ' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है.

Jewel Thief OTT Release Date Out: सैफ अली खान की मच अवेटेड फिल्म ‘ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस डकैती थ्रिलर में सैफ के साथ प्रदीप अहलावत भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगें. वहीं आज 28 मार्च को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स’ कब और कहां रिलीज हो रही है?
‘ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स’ कब और कहां देखें?
आज (28 मार्च) इंस्टाग्राम पर मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने ‘ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स’ एक नया शानदार पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. पोस्टर में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में बाइक पर सवार सैफ तेजी के साथ ब्रिज पार करते हुए दिख रहे हैं. वहीं पोस्ट के साथ मेकर्स ने कैप्शन में रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा है, "जितना बड़ा रिस्क, उतनी ही मीठी चोरी. आ रहा है द इनक्रेडिबल- ज्वेल थीफ़. 25 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली ज्वेल थीफ़ को सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर देखें."
View this post on Instagram
ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स का ऑफिशियल टीज़र
नेटफ्लिक्स पर नेक्स्ट इवेंट के दौरान, ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स के निर्माताओं ने फिल्म का ऑफिशियल टीज़र भी रिवील किया था. 1 मिनट, 7 सेकंड की क्लिप में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत को दिखाया गया है. वे मायावी रेड सन को चुराने के लिए एक डेयरिंग मिशन पर निकलते हैं. सैफ अपने कई भेषों से दर्शकों को प्रभावित करते हैं, जिससे कहानी में सस्पेंस एलिमेंट एड हो गया है.
ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स की कास्ट और क्रू
इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर अहम भूमिका निभा रहे हैं. ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है, जबकि सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म से बतौर निर्माता अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Kesari Chapter 2: अक्षय-माधवन की 'केसरी चैप्टर 2' में क्या होगा अनन्या पांडे का रोल? फिल्म से लुक हुआ रिवील
Source: IOCL






















