India's Got Latent में पहुंचे थे Yuzvendra Chahal, समय रैना ने बजाई थी बैंड
Samay Raina-Yuzvender Chahal: कॉमेडियन और यूट्यूबर पूरव झा ने इंडियाज गॉट लैटेंट के एक अनरिलिज्ड एपिसोड के बारे में बात की. इस एपिसोड में युजवेंद्र चहल भी पहुंचे थे.

Samay Raina-Yuzvender Chahal: समय रैना का शो इंडियाज गॉट लैटेंट हाल के दिनों में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक था, लेकिन रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक कमेंट से उठे विवाद के बाद कॉमेडियन ने इसके सभी एपिसोड हटा दिए थे. विवाद के बाद से समय ने शो का कोई नया एपिसोड जारी नहीं किया है. हाल ही में, पूरव झा ने युजवेंद्र चहल साथ इंडियाज गॉट लेटेंट के अनरिलिज्ड एपिसोड की मजेदार कहानी सुनाई.
पूरव झा ने युजवेंद्र संग इंडियाज गॉट लेटेंट की शूटिंग को किया याद
दरअसल मेन्सएक्सपी के साथ एक इंटरव्यू में, पूरव झा ने याद किया कि उन्हें एपिसोड की शूटिंग में बहुत मज़ा आया और उन्होंने साझा किया कि कैसे वे युजवेंद्र के साथ 'बैक-बेंचर्स' की जोड़ी बन गए थे .उन्होंने कहा, "वो आदमी (युजवेंद्र चहल) मजेदार है,वह बहुत मस्ती करता है. मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अपने स्कूल के दोस्त के साथ बैठा हूं, वह बहुत ही विनम्र और खुशमिजाज है. हम बैकबेंचर्स की तरह थे. वह बहुत कूल है."
समय रैना ने युजवेंद्र चहल की बैंड बजाई थी
हालांकि पूरव नए एपिसोड की रिलीज को लेकर डाउट में हैं, लेकिन उन्होंने एडमिट किया कि समय ने शो में युजवेंद्र की टांग खींची थी, जिससे दर्शक हंस पड़े थे. पूरव ने कहा, "हम तो बच गए थे, हमारा तो कुछ नहीं हुआ था, लेकिन युज़ी भाई की तो बैंड बजाई थी समय भाई ने बढ़िया. ठीक है, बहुत विवाद हो गया है.”
दर्शक पूरव वाला एपिसोड देखना चाहते हैं
उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि मुझे खुश होना चाहिए या दुखी, क्योंकि विवाद के कारण मेरा एपिसोड रिलीज नहीं हुआ है. क्योंकि दर्शक बोलते हैं यार हमें देखना था आपका वाला एपिसोड तो फिर ऐसा लगता है कि आया नहीं... फिर उसके बाद पुलिस वाले. "
शो के अनरिलिज्ड एपिसोड मे ये सेलेब्स भी हुए थे शामिल
युजवेंद्र चहल और पूरव झा के अलावा, अन्य एपिसोड में फराह खान, मुनव्वर फारुकी, मल्लिका शेरावत, अहसास चन्ना, भुवन बाम, दलीप ताहिल, आशीष विद्यार्थी, राहुल दुआ, विशाल ददलानी और अन्य मेहमान भी थे।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























