'रुस्तम' के अलावा ये रहीं इलियाना डीक्रूज की बेस्ट फिल्में, नहीं देखीं तो जी5 से लेकर डिज्नी पर लें मजा
Ileana D Cruz: इलियाना डीक्रूज की बीटाउन में बहुत ही जबरदस्त फैनफॉलोइंग है. एक्ट्रेस को पसंद करने वाले ओटीटी पर मौजूद उनकी 'रुस्तम' से लेकर 'रेड' तक इन फिल्मों से अपने टाइम को पास कर सकते हैं.

Top Movies Of Ileana D Cruz On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) के गलियारों में इलियाना डीक्रूज आए दिन अपने लुक्स, सटाइल और मूवीज को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हालांकि इस बार इलियाना डीक्रूज (Ileana D Cruz) ने अपने प्रेगनेंट (Pregnant) होने की न्यूज से अपने तमाम फैंस को शॉक्ड कर दिया है.
अपनी इस न्यूज से फैंस को सरप्राइज़ देने वाली इलियाना डीक्रूज अपने करियर (Career) में 'रुस्तम (Rustom)' से लेकर 'रेड (Raid)' तक बेहतरीन मूवीज (Movies) में काम कर चुकी हैं. ओटीटी (OTT) पर मौजूद इन फिल्मों में एक्ट्रेस (Actress) ने दर्शकों (Viewers) को अपने दिलकश हुस्न और एक्टिंग का कायल कर लिया था.
'रुस्तम (Rustom)'
जी5 पर मौजूद इस फिल्म में इलियाना डीक्रूज के काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस मूवी में एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की वाइफ का रोल निभाया था. इलियाना की इस फिल्म को आईएमडीबी ने 7 की रेटिंग दी है.
'बर्फी (Barfi)'
इलियाना डीक्रूज की इस हिन्दी डेब्यू मूवी को आईएमडीबी ने 8.1 की रेटिंग से नवाजा है. फिल्म में इलियाना ने अपने काम से दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया. उनके तमाम फैंस इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
'पोकिरी (Pokiri)'
इस एक्शन क्राइम फिल्म में इलियना डीक्रूज ने महेश बाबू के साथ काम कर धमाल मचा दिया था. दर्शकों ने उनकी और महेश बाबू की जोड़ी को काफी प्यार दिया था. एक्ट्रेस के तमाम चाहने वालों के लिए उनकी ये फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल है.
'मैं तेरा हीरो (Main Tera Hero)'
कॉमेडी और रोमांस को लाइक करने वाले तमाम ओटीटी व्यूअर्स के लिए इलियाना डीक्रूज की ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. दर्शक इस मूवी को जी5 पर देखकर एंटरटेनमेंट की डोज ले सकते हैं.
'रेड (Raid)'
डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर मौजूद इस फिल्म में इलियाना डीक्रूज (Ileana D Cruz) के सादगी भरे अंदाज को काफी सराहा गया था. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) भी नजर आए थे.
कितनी पढ़ी लिखी हैं आपकी फेवरेट Shehnaaz Gill? एजुकेशन के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे
Source: IOCL





















