Housefull 5 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई 'हाउसफुल 5', मगर साथ में है एक ट्विस्ट
Housefull 5 OTT Release: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 बीते महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो देने पड़ेंगे पैसे.

अक्षय कुमार अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग बेस्ट है. इसी साल 6 जून को अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 रिलीज हुई थी. इस फिल्म के दो एंड थे जिस वजह से इसे लेकर छाई रही थी. फिल्म के दो पार्ट हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B आई थी. फिल्म को लेकर जितना बज बनाया गया था उतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल नहीं पाया है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. मगर इसे देखने के लिए एक ट्विस्ट है.
हाउसफुल 5 बड़े बजट की फिल्म है इस वजह से ये अपना बजट पूरा नहीं कर पाई है. फिल्म का बड़े बजट के होने के पीछे की वजह इसकी लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है. फिल्म में करीब 19 से ज्यादा स्टार नजर आए हैं.
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
हाउसफुल 5 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं मगर ये फिल्म अभी रेंट पर आई है. अगर आपको फिल्म के दोनों पार्ट देखने है तो इसके लिए आपको करीब 700 रुपये देने होंगे. हालांकि कुछ समय बाद प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर इसे फ्री में देख पाएंगे.
ये है स्टारकास्ट
हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और संजय दत्त के साथ फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 250 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी.
बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 288.63 करोड़ की कमाई की है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन मिलाकर फिल्म अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म एक कॉमिक-हॉरर फिल्म है. ये मर्डर मिस्ट्री कुछ लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें: टीवी पर नए शो से कमबैक कर रही हैं दीपिका कक्कड़? विवियन डिसेना संग बनेगी जोड़ी!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL