House Arrest Controversy: मुंबई पुलिस ने एजाज खान और उल्लू एप के मालिक को भेजा समन, अश्लील कंटेंट दिखाने का लगा आरोप
House Arrest Controversy: एजाज खान के शो हाउस अरेस्ट को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई पुलिस ने अब एजाज खान और उल्लू एप के मालिक को समन भेजा है.

House Arrest Controversy: रियलिटी शो हाउस अरेस्ट को लेकर विवाद कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. इस शो को बैन करने की मांग उठी है. इस शो को लेकर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. इस विवाद में अब एजाज खान को समन भेजा गया है. मुम्बई की अंबोली पुलिस ने अभिनेता एजाज खान और उल्लू एप के मालिक को समन भेजा है.
दोनों को जांच अधिकारी के सामने उपस्थित रहने और बयान दर्ज करवाने के लिए समन भेजा गया है. आपको बता दें की इस शो में अश्लिल कंटेंट प्रसारित करने का आरोप है. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर अंबोली पुलिस ने FIR दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने उल्लू एप के मैनेजर का बयान दर्ज कर लिया है.
एजाज खान पर लगे ये आरोप
एजाज खान के खिलाफ मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में रेप का मामला भी दर्ज हुआ है. पीड़ित एक्ट्रेस के अनुसार एजाज ने उन्हें शो को होस्ट करने का रोल देने के लिए बुलाया था. शूट के दौरान एजाज ने उन्हें पहले प्रपोज किया था. बाद में शादी का भी वादा किया. एक्ट्रेस के घर जाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया. रविवार को पीड़िता ने मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेर में मामला दर्ज करवाया है.
बता दें एजाज खान का शो हाउस अरेस्ट अब बंद हो गया है. शो 11 अप्रैल से शुरू हुआ था. शो के कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिसके बाद से इसे बैन करने की मांग उठी थी. शो में लड़किया अपने कपड़े उतारती नजर आईं थीं. वहीं कुछ अश्लील सीन भी दिखाए गए थे. उल्लू एप के CEO विभु अग्रवाल और एजाज खान को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने 9 मई को पेश होना होगा.
ये भी पढ़ें: इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन भयानक कार एक्सीडेंट में हुए घायल, जानें- अब कैसी है सिंगर की हालत
Source: IOCL






















