Gram Chikitsalaya Release Date: 'पंचायत' के बाद अब प्राइम वीडियो पर दिल छूने आ रही सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय', जानें कब होगी रिलीज?
Gram Chikitsalaya: प्राइम वीडियो की सीरीज ग्राम चिकित्सालय की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. चलिए जानते हैं ये सीरीज कब और कहां रिलीज होने वाली है.

Gram Chikitsalaya Release Date Announced: प्राइम वीडियो, ने अपनी ओरिजिनल ड्रामा सीरीज़ ग्राम चिकित्सालय की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. यह सीरीज़ 9 मई को प्रीमियर होगी. टीवीएफ (द वायरल फीवर) के बैनर तले बनी इस ओरिजिनल सीरीज़ को दीपक कुमार मिश्रा द्वारा रचित किया है, जबकि इसकी कहानी वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखी है और निर्देशन राहुल पांडे ने किया है
क्या है ग्राम चिकित्सालय की कहानी और स्टार कास्ट
पांच भागों वाली यह सीरीज एक शहरी डॉक्टर प्रभात की यात्रा पर बेस्ड है. जो एक दूरदराज के गांव में लगभग बंद पड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से शुरू करने के लिए उसे सरकारी तंत्र की अड़चनों, स्थानीय लोगों की शंकाओं और छोटे कस्बे की अनोखी परेशानियों से जूझना पड़ता है. ग्राम चिकित्सालय में अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, उनके साथ आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे शानदार कलाकार भी अहम किरदार निभाते हुए दिखेंगे. यह सीरीज़ 9 मई से भारत समेत दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में केवल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
View this post on Instagram
प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग निदेशक ने क्या कहा?
प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग निदेशक मनीष मेंघानी ने कहा, "प्राइम वीडियो में हमारा मिशन सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है. हम भारत की समृद्ध विविधता को उन कहानियों के ज़रिए पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो न सिर्फ हमारे स्थानीय रंगों का जश्न मनाते हैं बल्कि वैश्विक दर्शकों से भी जुड़ती हैं. ग्राम चिकित्सालय इस दृष्टिकोण को पूरी तरह दर्शाता है. यह सीरीज़ हास्य और सम्मोहक सामाजिक टिप्पणियों को एक साथ बहुत ही कुशलता से पिरोती है, और ग्रामीण भारत के हृदय में एक आदर्शवादी युवा डॉक्टर की कहानी कहती है.
यह यात्रा दर्शकों को एक ऐसे अनुभव से रूबरू कराती है जो विशुद्ध रूप से भारतीय होते हुए भी मानवीय भावनाओं से सार्वभौमिक रूप से जुड़ा है। द वायरल फीवर (TVF) के साथ हमारी सफल साझेदारी, जिसने लगातार पथ-प्रदर्शक कहानियां प्रस्तुत की हैं, को आगे बढ़ाते हुए हमें पूरा विश्वास है कि ग्राम चिकित्सालय अपनी गहराई से भरी कहानी, प्रतिभाशाली कलाकारों की टीम और ग्रामीण जीवन की जीवंत प्रस्तुति के साथ दर्शकों को पूरी तरह से आकर्षित करेगी.
ये भी पढ़ें:-Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की 'रेड 2' ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, रिलीज से पहले कर ली इतने करोड़ की कमाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























