Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की 'रेड 2' ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, रिलीज से पहले कर ली इतने करोड़ की कमाई
Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन एक बार फिर सिस्टम हिलाने आ रहे हैं. दरअसल एक्टर रेड 2 से 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं. उससे पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग में धमाल मचा दिया है.

Raid 2 Advance Booking Day 1: अजय देवगन की रेड सुपर-डुपर हिट रही थी. अब एक्टर इसके सीक्वल के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर के बाद से इसका काफी काफी बज देखा जा रहा है. इस बीच ‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने पहले दिन के लिए अब तक कितने टिकट बेचे हैं और साथ ही जानते हैं इसने रिलीज से पहले प्री टिकट सेल में कितने करोड़ की कमाई कर ली है?
‘रेड 2’ की कैसी है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट?
अजय देवगन की मच अलेटेड थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई को रिलीज हो रही है उससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म का काफी क्रेज देखा जा रहा है जिसके चलते इसके धड़ाधड़ प्री टिकट बुकिंग हो रही है. एडवांस बुकिंग में ‘रेड 2’ को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत कर सकती है.
- वहीं सैकनिल्क द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन प्री टिकट सेल के जरिए बिना ब्लॉक सीटों के 92.62 लाख रुपये की कमाई की है.
- देश भर में इसके 3,968 शो के लिए 29 हजार 715 से ज्यादा टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं.
- हालांकि, जब ब्लॉक सीटों को शामिल किया जाता है, तो ‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग में कुल कमाई 2.06 करोड़ रुपये है.
‘रेड 2’ पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है
‘रेड 2’ को रिलीज होने में अभी तीन दिन बचे हैं. इन तीन दिनों में फिल्म की एडवांस बुकिंग में अच्छा इजाफा होने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन 5 से 10 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग कर सकती है. हालांकि अगर फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहता है तो आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
‘रेड 2’ का 7 फिल्मों से होगा क्लैश
बता दें कि 1 मई को अजय देवगन की ‘रेड 2’ के साथ संजय दत्त की ‘द भूतनी’ भी रिलीज हो रही है. वहीं साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों को मिलाकर ‘रेड 2’ का 7 फिल्मों से क्लैश होगा. देखने वाली बात होगी कि इन फिल्मों की भीड़ के बीच ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.
View this post on Instagram
‘रेड 2’ स्टार कास्ट और स्टोरीलाइन
राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित 'रेड 2', 2018 की हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है. पहले पार्ट को इसकी एंटरटेनिंग स्टोरीलाइन और एक ईमानदार इनकम टैक्स अधिकारी के रूप में अजय देवगन की दमदार परफॉर्मेंस लिए सराहा गया था. सीक्वल में छापों और भ्रष्टाचार की गाथा जारी है. इस बार अजय देवगन का रितेश देशमुख के साथ सामना होगा. फिल्म में वाणी कपूर ने इलियाना डिक्रूज को रिप्लेस किया है.
ये भी पढ़ें:-क्या 'बजरंगी भाईजान 2' से फिर पर्दे पर धमाल मचाएंगे सलमान खान? सामने आया ये बड़ा अपडेट
टॉप हेडलाइंस

