Good Bad Ugly OTT Deal: अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' को Netflix ने खरीदा, जानें कितने करोड़ में हुई डील
Good Bad Ugly OTT Deal Price: अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. थियेटर में रिलीज होने से पहले ही ये डील पक्की हो चुकी थी.

Good Bad Ugly OTT Deal Price: तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' (Good Bad Ugly) को ओटीटी पर बंपर डील मिली है. फिल्म रिलीज से पहले ही इसके डिजिटल राइट्स बिक चुके थे. ओटीटी पर इस फिल्म की डील कितने करोड़ में ये हुई है? और किसने इसके स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे हैं, आपको बताते हैं.
'गुड बैड अग्ली' ओटीटी रिलीज
'गुड बैड अग्ली' के ओटीटी राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीदे है. इसके लिए नेटफ्लिक्स ने बहुत ही भारी-भरकम अमाउंट में डील साइन की है. 123telugu.com में छपी खबर के मुताबिक ने नेटफ्लिक्स ने 'गुड बैड अग्ली' को 95 करोड़ में खरीदा है. ये अजित कुमार के करियर की दूसरी सबसे महंगी डील है.
अजित कुमार की फिल्मों की ओटीटी डील
- इससे पहले नेटफ्लिक्स ने ही अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची की डील 100 करोड़ में की थी.
- 2023 में रिलीज हो चुकी अजित कुमार की फिल्म Thunivu (थुनिवु) की ओटीटी डील भी नेटफ्लिक्स के साथ हुई. नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स 65 करोड़ रुपये में खरीदे थे.
- Valimai (वलिमई) को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 ने करीब 50-60 करोड़ में खरीदा था.
- 2019 में रिलीज हुई अजित कुमार की फिल्म नेरकोंडा पारवाई के स्ट्रीमिंग राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे थे. ये डील लगभग 25-35 करोड़ रुपये में हुई थी.
View this post on Instagram
'गुड बैड अग्ली' का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
10 अप्रैल को थियेटर में रिलीज हुई 'गुड बैड अग्ली' को फर्स्ट डे शानदार ओपनिंग भी मिली है. पहले दिन इस फिल्म ने करीब 28.50 करोड़ की कमाई की है. इस कमाई के साथ ये फिल्म अजित कुमार के करियर की दूसरी हाईएस्ट ओपनर भी बन गई है.
‘गुड बैड अग्ली’को अच्छा रिव्यू और रेटिंग मिला है. यही वजह है कि फिल्म को लेकर पॉजिटव बज़ है. सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म के एक्शन सीन्स हों, अजित कुमार का स्टाइल हो या शानदार सितारों की टीम, फैंस ‘गुड बैड अग्ली’ को ब्लॉकबस्टर तक बता रहे हैं. फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन अर्जुन सरजा और रेजिना कैसेंड्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















