Game Changer OTT Release: ‘गेम चेंजर’ की ओटीटी रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें- कब और कहां देख सकेंगे राम चरण की ये फिल्म
Game Changer:राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ थिएटर में तो कमाल नहीं कर पाई लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.हालांकि इसमें भी एक बड़ा ट्विस्ट है.

Game Changer OTT Release: 10 जनवरी को सिनेमाघरों में एस शंकर की तेलुगु एक्शन फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज हुई थी. राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म का काफी बज था लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘गेम चेंजर’ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज हो रही है?
‘गेम चेंजर’ ओटीटी पर कब और कहां हो रही रिलीज?
राम चरण की गेम चेंजर से काफी उम्मीदें थी लेकिन ये दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही है. वहीं ब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने आ रही है. बता दें कि प्राइम वीडियो इंडिया ने इस फिल्म के ऑफिशियल राइट्स खरीदे हैं. वहीं अब प्राइम वीडोय ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर मंगलवार को गेम चेंजर का एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में राम चरण अपने डबल रोल वाले किरदार में दिख रह हैं साथ ही कियारा और बाकी की स्टार कास्ट भी पोस्टर में दिख रही है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “रा मचा, बकल अप. रूल्स बदलने वाले हैं. प्राइम पर 7 फ़रवरी से गेम चेंजर."
View this post on Instagram
‘गेम चेंजर’ एक ट्विस्ट के साथ रिलीज होगी
बता दें कि ‘गेम चेंजर’ ओटीटी पर रिलीज तो हो रही है लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. दरअसल ये फिल्म अपने तेलुगु वर्जन के साथ-साथ इसके डब तमिल और मलयालम वर्जन में इस शुक्रवार 7 फरवरी को प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, इस मूवी के हिंदी डब वर्जन की रिलीज की तारीख का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. ऐसे में हिंदी दर्शक मायूस हैं.
गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गेम चेंजर में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा एसजे सूर्या, नासर, सुनील प्रकाश राज और जयराम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है और एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी की कहानी पर बेस्ड है जो भ्रष्ट राजनेताओं से मुकाबला करता है और निष्पक्ष चुनाव के लिए लड़ता है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 51.25 की ओपनिंग की थी. लेकिन इसके बाद इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखी गई. राम चरण स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के 25 दिनों वर्ल्डवाइड कलेक्शन 185.19 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 130.81 करोड़ रुपये है. भारत में इसका कुल ग्रॉस कलेक्शन 154.94 करोड़ रुपये है.
Source: IOCL





















