Friday OTT Release: दशहरे के मौके पर घर बैठे मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, रिलीज हुई ये फिल्में और सीरीज
Friday OTT Release: हर बार की तरह इस वीकेंड पर भी ओटीटी पर एक्शन से लेकर रोमांस और हॉरर का तड़का लग रहा है. यानी ये दशहरा ओटीटी पर रिलीज नई फिल्मों और सीरीज के साथ फुल ऑन एंटरटेनिंग होने वाला है.
Friday OTT Release: वीकेंड आ गया है और हर बार की तरह इस शुक्रवार को भी ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. खास बात ये है कि शनिवार को दशहरा भी है. ऐसे में आप घर बैठे ही ओटीटी पर हॉरर कॉमेडी से लेकर सस्पेंस थ्रिलर और रोमांस से भरी हुई नई फिल्मों और सीरीज के साथ अपने दशहरे के त्योहार को फुल ऑन एंटरटेनिंग बना सकते हैं. चलिए यहां इस फ्राइडे ओटीटी पर रिलीज होने वाली नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट जानते हैं.
वाज़हाई- डिज्नी+हॉटस्टार
मारी सेल्वराज की क्रिटिक्स द्वारा सराही गई फिल्म ‘वाज़हाई’ 11 अक्टूबर, 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. ये फिल्म शुरुआत में 27 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फ़िल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता को देखते हुए इसके ओटीटी डेब्यू में देरी की गई. ये फिल्म 23 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी. इसे ग्रामीण जीवन और गंभीर सामाजिक मुद्दों के प्रामाणिक और मार्मिक चित्रण के लिए काफी तारीफ मिली है.
[/yt]
'सरफिरा'-डिज्नी+हॉटस्टार
सरफिरा सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित एक हिंदी ड्रामा फिल्म है. इस मूवी में अक्षय कुमार, परेश रावल और राधिका मदान ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म तमिल हिट सोरारई पोटरू (2020) की रीमेक है. फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जो हवाई यात्रा को जनता के लिए किफायती बनाने का सपना देखता है. सरफिरा 11 अक्टूबर, 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो गई हैं.
‘रात जवान है’-सोनी लिव
प्रिया बापट, बरुण सोबती और अंजलि आनंद की सीरीज ‘रात जवान है’ दोस्तों के प्यारी बॉन्डिंग पर बनी हैं. ये हल्की-फुल्की ड्रामा 11 अक्टूबर, 2024 से सोनी लिव पर स्ट्रीम हो गई है.
अप्राइज़िंग-नेटफ्लिक्स
कोरियन हिस्टोरिकल ड्रामा अप्राइज़िंग जोसियन राजवंश पर बेस्ड है, जिसमें गैंग डोंग वोन और पार्क जियोंग-मिन मुख्य भूमिका में हैं. ये के ड्रामा दो दोस्तों के बारे में है जो जापान द्वारा कोरिया पर आक्रमण के बाद विरोधी बन जाते हैं. ये फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है.
स्त्री 2- प्राइम वीडियो
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखने के लिए रिलीज हो गई है. इस जबरदस्त हॉरर कॉमेडी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 10 अक्टूबर से स्ट्रीम हो रही है.
खेल खेल में- नेटफ्लिक्स
अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिव्यू मिला था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. दरअसल इस फिल्म को 15 अगस्त पर स्त्री 2 से क्लैश का खामियाजा भुगतना पड़ा था. जिसके चलते ये कमाई के मामले में पिछड़ गई. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, फरदीन खान और प्रज्ञा जयसवाल ने अहम रोल प्ले किया है. जो लोग इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए वे इसे अब ओटीटी पर देख सकते हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 10 अक्टूबर से स्ट्रीम हो रही है.
ये भी पढ़ें:-Jigra OTT Release: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज, जानें यहां