Dupahiya Trailer: 'दुपहिया' में मिलेगा 'जामताड़ा' वाला टशन और लापता लेडीज-पंचायत जैसा मजा, जानें कहां और कब से देख पाएंगे
Dupahiya trailer: बॉलीवुड एक्टर गजराज राव की एक और शानदार सीरीज 'दुपहिया' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. सीरीज में गजराज के साथ स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी भी नजर आएंगे

Dupahiya trailer: भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो, ने हाल ही में अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज़ 'दुपहिया' का दिलचस्प ट्रेलर जारी किया है. इस सीरीज का निर्माण सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी द्वारा किया गया है, और इसे बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत रचित और कार्यकारी निर्मित किया गया है.
सोनम नायर द्वारा निर्देशित और अविनाश द्विवेदी एवं चिराग गर्ग द्वारा लिखित, 'दुपहिया' एक काल्पनिक गांव 'धड़कपुर' की पृष्ठभूमि पर आधारित एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो छोटे शहरों की खूबसूरती, हास्य और नाटक का अनूठा मिश्रण पेश करती है.
'दुपहिया' का दिलचस्प ट्रेलर और कहानी
ट्रेलर की शुरुआत काल्पनिक गांव 'धड़कपुर' से होती है, जिसे "बिहार का बेल्जियम" कहा जाता है. यह गाँव अपने 25 साल तक अपराध-मुक्त रहने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. लेकिन तभी अराजकता फैल जाती है, जब शादी के तोहफे के रूप में खरीदी गई एक अनोखी मोटरसाइकिल शादी से ठीक 7 दिन पहले चोरी हो जाती है.
इस घटना के बाद दुपहिया को खोजने के लिए परिवार और दुल्हन के पूर्व प्रेमी की यात्रा शुरू होती है, जो इस कॉमेडी सीरीज का केंद्र बन जाती है. कुल मिलाकर आप अगर पंचायत जैसा कुछ देखना चाह रहे थे, तो आपके लिए ही होगी दुपहिया.
दुपहिया की स्टार कास्ट
हर किरदार ने अपनी भूमिका को बेहद खूबसूरती से निभाया है, और यह सीरीज छोटे शहरों के लोगों की उम्मीदों, सपनों और आकांक्षाओं को बेहतरीन तरीके से दर्शाती है. 'दुपहिया' में गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी, और यशपाल शर्मा जैसे शानदार अभिनेता मुख्य भूमिका में हैं. स्पर्श श्रीवास्तव भी सीरीज में अहम भूमिका में हैं. वो इसके पहले जामताड़ा और लापता लेडीज में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.
'दुपहिया' की रिलीज डेट
यह सीरीज 7 मार्च 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, और भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगी. दुपहिया' एक दिलचस्प, मजेदार और भावनाओं से भरपूर यात्रा है, जो दर्शकों को छोटे शहरों की दुनिया में ले जाती है. इस अनूठी और रोमांचक सीरीज को 7 मार्च को अमेजान प्राइम वीडियो पर जरूर देखें.
ये भी पढ़ें- Bollywood Actress के साथ धोखाधड़ी और रेप मामला: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद ठाणे पुलिस ने दर्ज की FIR

