'धड़क 2' आई पसंद? तो ओटीटी पर देखें सिद्धांत चतुर्वेदी की ये फिल्में, रोमांस और एक्शन का मिलेगा फुल डोज
Siddhant Chaturvedi Films On OTT: सिद्धांत चतुर्वेदी की हालिया रिलीज फिल्म 'धड़क 2' को ओटीटी पर आने में अभी वक्त लगेगा. इससे पहले आप सिद्धांत चतुर्वेदी की कई फिल्मों को ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' रिलीज हो गई है. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है और ठीक-ठाक कमाई कर रही है. 'धड़क 2' से पहले भी सिद्धांत कई फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत चुके हैं. रोमांस, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही हैं.
युध्रा
'धड़क 2' से पहले सिद्धांत चतुर्वेदी को 'युध्रा' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म में एक्टर के खूंखार अवतार ने हर किसी को हैरान कर दिया. फिल्म में मालविका मोहनन उनके साथ लीड रोल में नजर आई थी. 'युध्रा' को अब आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
खो गए हम कहां
'खो गए हम कहां' इंटरनेट के दौर में सोशल मीडिया में गुम हो जाने वाले दोस्तों की कहानी दिखाती फिल्म है. ये एक कॉमेडी-ड्रामा है जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अनन्या पांडे, आदर्श गौरव और कल्कि कोचलिन जैसे कलाकार भी अहम किरदार में थे. 'खो गए हम कहां' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
गहराईयां
रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'गहराईयां' 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी दीपिका पादुकोण के साथ इश्क फरमाते नजर आए थे. फिल्म में काफी इंटीमेट सीन्स भी हैं. ये फिल्म प्राइव वीडियो पर अवेलेबल है.
बंटी और बबली 2
कॉमेडी का फुल डोज देती फिल्म 'बंटी और बबली 2' में भी सिद्धांत चतुर्वेदी खास रोल में थे. फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और शरवरी वाघ जैसे कलाकार भी शामिल हैं. बंटी और बबली 2 साल 2021 में पर्दे पर आई थी और अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
गली बॉय
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'गली बॉय' से सिद्धांत चतुर्वेदी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये एक म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 2019 में पर्दे पर आई इस फिल्म में आलिया भट्ट, विजय राज और विजय वर्मा जैसे कलाकार भी नजर आए थे. अब 'गली बॉय' को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















