Crazxy OTT Release: हाईएस्ट IMDB रेटिंग वाली साल की सबसे 'क्रेजी' फिल्म इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे
Crazxy OTT Release: सोहम शाह की फिल्म क्रेजी ने सिनेमाहॉल में भले ही बहुत धाकड़ कमाई न की हो, लेकिन फिल्म को जिसने भी देखा उसने पसंद किया. अब फिल्म इस तारीख को ओटीटी पर आने वाली है.

Crazxy OTT Release: सोहम शाह की मोस्ट क्रेजी फिल्म क्रेजी इस साल 28 फरवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज हुई. बेहद कम बजट में बनी तुम्बाड़ बनाने वाले एक्टर सोहम शाह की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकाल लिया.
हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स और फिल्म देखकर निकले दर्शकों ने मास्टरपीस बताया उसके बावजूद फिल्म उतनी कमाई नहीं कर पाई जितना डिजर्व करती थी. खैर अब इस फिल्म को अगर आपने नहीं देखा है तो आपके लिए एक खुशखबरी भी है. ये फिल्म ओटीटी पर बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि ये फिल्म कब और कहां देख पाएंगे.
कब और कहां रिलीज होगी क्रेजी
ये फिल्म रिलीज के करीब 2 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली है. गिरीश कोहली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप 25 अप्रैल 2025 से घर बैठे देख पाएंगे. हालांकि, इसमें एक कंडीशन है.
पैसे खर्च करने पड़ेंगे
फिल्म 25 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर आ तो रही है, लेकिन इसमें एक कंडीशन है कि इसे आप रेंट देकर ही देख पाएंगे. यानी आपके पास सब्सक्रिप्शन होने के बावजूद भी फिल्म के लिए पैसे चुकाने होंगे. अगर आप इसे फ्री में देखना चाहते हैं तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
View this post on Instagram
2025 की हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्मों में क्रेजी
सोहम शाह की फिल्म क्रेजी को 7.2 की रेटिंग मिली है. यानी फिल्म इस साल की हाईएस्ट आईएमडीबी रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में है. बता दें कि जॉन अब्राहम की डिप्लोमैट की रेटिंग 7.6 है तो वहीं विक्की कौशल की छावा की 7.7 है. हाल में रिलीज हुई जाट 7.5 पर है.
क्रेजी की स्टार कास्ट, बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मेन्सएक्सपी की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेजी को सिर्फ 8.40 करोड़ में बनाया गया है जबकि कोईमोई ने फिल्म की कमाई 13.99 करोड़ बताई है. फिल्म में सिर्फ एक ही एक्टर हैं और वो हैं सोहम शाह. यानी सोहम शाह ने अकेले ही इस फिल्म को अपने कंधों में उठाकर हिट बनाया है और अब ये फिल्म ओटीटी पर भी जल्द धमाल मचाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























