23 साल छोटे लड़के संग एक बच्चे की 'मां' ने किया 'वन नाइट स्टैंड', बोलीं- मजा आ गया
पॉपुलर एक्ट्रेस ने हाल रही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया. एक्ट्रेस की बात सुन हर कोई चौंक गया. उन्होंने कहा कि 23 साल छोटे लड़के संग वन नाइट स्टैंड किया.

हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली शर्लिन थेरॉन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने हैरान करने वाला खुलासा किया. शर्लिन की उम्र 49 साल है और उन्होंने 26 साल के लड़के के संग वन नाइट स्टैंड किया है.एक्ट्रेस ने कहा कि ये एक्सपीरियंस बेहद ही अमेजिंग था.
हाल ही में शर्लिन को नेटफ्लिक्स के The Old Gurd 2 में देखा गया.ये मूवी एक्शन और ड्रामा से भरपूर है, जिसमें एक्ट्रेस का कैरेक्टर बेहद ही दमदार और सशक्त दिखाया गया है. इसी बीच उन्होंने पर्सनल लाइफ से जुड़ा किस्सा शेयर किया है, जिससे चर्चा में आ गई हैं.
कॉल हर डैडी नाम के यूट्यूब चैनल पर शर्लिन गेस्ट बनकर पहुंची. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी बातें बताईं.उन्होंने कहा- 40 की उम्र में फाइनली मैं खुद को आजाद महसूस करने लगी थी. उनका कहना है कि उन्होंने अभी तक सिर्फ 3 बार वन नाइट स्टैंड किया है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने बताया कि हाल ही में 26 साल के लड़के के साथ उन्होंने वन नाइट स्टैंड किया.शर्लिन ने कहा कि वो एक्सपीरियंस मेरे लिए बहुत ज्यादा खास था. उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसा नहीं किया था, लेकिन जब किय़ा तो लगा ये तो कमाल है.शर्लिन सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि सफल प्रोड्यूसर भी हैं.
वो एक सिंगल मदर भी हैं, जिन्हें अभी जिंदगी शर्तों पर जीना ज्यादा पसंद है. एक्ट्रेस के इस खुलासे पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक्ट्रेस को Atomic Blonde, Hancock, Mad Max:Fury Road, The Fate Of The Furious, Aeon Flux, Snow White And The Huntsman जैसी फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें:-अमर उपाध्याय ने शुरू की 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की शूटिंग, 25 साल में इतना बदल गया मिहिर का लुक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















