आर्यन खान की डेब्यू सीरीज में दिखेगा बॉबी देओल और राघव जुयाल का अनोखा अवतार, जानें कब होगी रिलीज
The Bads Of Bollywood: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' स्टार कास्ट को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. ऐसी खबरें हैं कि बॉबी देओल और राघव जुयाल सीरीज में नजर आएंगे.

The Bads Of Bollywood: सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. आर्यन अपनी पहली वेब सीरीज के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं. आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. सीरीज की स्टार कास्ट को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. ऐसी खबरें हैं कि बॉबी देओल और राघव जुयाल सीरीज में नजर आएंगे.
बॉबी देओल ने एनिमल, कंगुवा और सीरीज आश्रम में नेगेटिव रोल निभाकर फैंस में अपनी एक अलग इमेज बनाई है. वहीं राघव जुयाल किल और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युध्रा में विलेन अवतार में दिखाई दिए थे. वहीं अब दोनों का 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में साथ दिखना, फैंस के लिए किसी डबल सरप्राइज से कम नहीं होगा. लेकिन खास बात ये है कि दोनों स्टार्स का रोल सीरीज में कुछ हटकर होने वाला है.
View this post on Instagram
कैसा होगा बॉबी-राघव का रोल?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में लिखा है- 'बॉबी और राघव को अलग-अलग तरह से कास्ट करना एक जानबूझकर लिया गया क्रिएटिव फैसला है. हाल के दिनों में, दोनों ने गंभीर, पावरफुल विलेन का रोल निभाकर फेम हासिल किया है, इसलिए उन्हें बिल्कुल नए अवतार में देखना दर्शकों के लिए एक नया बदलाव होगा. उनकी केमिस्ट्री बहुत शानदार है और आर्यन ने उनके उस साइड को सामने लाया है जो पहले कभी नहीं देखा गया. ये एक साहसिक कदम है जो बड़े पैमाने पर फायदेमंद साबित होने वाला है.'
कब रिलीज हो सकती है 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'?
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की एक झलक दिखाई थी. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सीरीज के 2025 में ही रिलीज होने की जानकारी दी थी, हालांकि इभी तक सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक का 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' जून 2025 के पहले सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Sikandar OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर, अब ओटीटी पर आएगी 'सिकंदर', जानें कब और कहां होगी रिलीज
Source: IOCL
























