Bigg Boss OTT 3 Finale Highlights: सना मकबूल के नाम हुई 'बिग बॉस ओटीटी 3' की ट्रॉफी, नेजी बने रनर अप
Bigg Boss OTT 3 Finale Highlights: इस बार 'बिग बॉस ओटीटी' 3 की विनर को ट्रॉफी सना मकबूल अपने साथ ले गईं. ट्रॉफी मिलते ही वो खुशी से झूम उठीं. वहीं नेजी इस रेस में रनरअप रहे.

Background
Bigg Boss OTT 3 Finale Highlights: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' की शुरुआत 21 जून 2024 से हुई थी. आज इस शो का सफर पूरा हो रहा है, क्योंकि आज बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन को अपना विनर मिलने वाला है. आज यानी 2 अगस्त को 'बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले का रात 9 बजे से आगाज हो जाएगा. शो में बचे हुए टॉप 5 कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला हो जाएगा कि किसके सिर विनर का ताज सजने वाला है. जिसमें सना, रणवीर, नेजी, साई केतन राव और कृतिका मलिक पांच फाइनलिस्ट हैं.
'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर की रेस में सना मकबूल का नाम आगे
'बिग बॉस ओटीटी 3' बाकी सीजन की तुलना में काफी जल्दी खत्म होने जा रहा है. बता दें कि जून में इस शो की शुरुआत हुई थी और करीब डेढ़ महीने बाद शो खत्म होने जा रहा है. आज रात 'बिग बॉस ओटीटी 3' को अपना विनर मिल जाएगा. हालांकि विनर की रेस में सबसे आगे नाम एक्ट्रेस सना मकबूल का चल रहा है. जी हां वोटिंग ट्रेंड और पोल के मुताबिक सना मकबूर ही शो की विनर मानी जा रही हैं. लेकिन शो के विनर के नाम का खुलासा तो आज रात 'बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले में ही होने वाला है.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता पिछले दो सीजन की तरह चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख रुपये नकद पुरस्कार घर ले जाएगा. शो के इनाम की रकम का घर में कई बार जिक्र हो चुका है. 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले आज यानी 2 अगस्त की शाम को होने वाला है, जिसे दर्शक जियो सिनेमा पर रात 9 बजे देख सकते हैं. हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 3' के एपिसोड में दर्शकों को विनर की ट्रॉफी की झलक भी दिखाई है.
दिखने में ऐसी होगी 'बिग बॉस ओटीटी 3' की ट्रॉफी
इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 3' की ट्रॉफी को काफी दिलचस्प तरीके से डिजाइन किया गया है. ट्रॉफी में एक नकाबपोश चेहरे वाली आकृति दिखाई गई है, जो कि एक सिंहासन पर बैठी हुई है. ट्रॉफी की डिजाइन ठीक वैसा ही है जैसा शो के घर का एंट्री गेट डिजाइन किया हुआ है. 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आज फाइनल मुकाबला होने वाला है. लंबे सफर के बाद आज यह शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. बस कुछ ही घंटों में इस शो को अपना विनर मिलने वाला है. 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अब केवल पांच कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनमें रणवीर शौरी, नैजी, कृतिका मलिक, सना मकबूल और साई केतन का नाम शामिल है.
इस शो की मेजबानी अनिल कपूर करेंगे. इसके अलावा शो में कई सितारे बतौर मेहमान नजर आने वाले हैं. फिनाले एपिसोड को आप जियो सिनेमा प्रीमियम पर ही देख पाएंगे. अगर आपके पास इसका सब्सक्रिप्शन है तो आप इसे देख सकते हैं, बिना सब्सक्रिप्शन वाले लोग इस शो को नहीं देख पाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले में श्रद्धा कपूर और राजकपूर राव बतौर मेहमान पहुंचने वाले हैं. खबर है कि दोनों अपनी आने वाली फिल्म स्त्री 2 का प्रमोशन करने के लिए पहुंचेंगे.
'बिग बॉस ओटीटी 3' इन 16 कंटेस्टेंट ने ली थी एंट्री
'बिग बॉस ओटीटी 3' में 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली थी. जिनमें 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित, रणवीर शौरी, शिवानी कुमारी, सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, सना सुल्तान, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, पायल मलिक, नेजी, नीरज गोयत, पौलमी दास नजर आए. जिनमें से घर के अंदर अब सिर्फ टॉप 5 फाइनलिस्ट में सना मकबूल, रणवीर शौरी, साईं केतन राव, कृतिका मलिक और नेजी बचे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Winner: 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर बनीं Sana Makbul, रैपर Naezy रहे रनर-अप, पोल में खुलासा
Bigg Boss OTT 3 Finale Live: सना मकबूल के नाम हुई ट्रॉफी, नेजी हुए रेस से बाहर
सना मकबूल ने लगभग 6 हफ्ते घर में बिताने के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ट्रॉफी मिलते ही सना मकबूल खुशी से उछल पड़ीं. वहीं नेजी की आंखों में भी रनरअप बनने के बावजूद खुशी दिखी.
View this post on Instagram
Bigg Boss OTT 3 Finale Live: 45 दिन बाद बाहर आए सना और नेजी, स्टेज पर बुलाया होस्ट अनिल कपूर ने
सना मकबूल और नेजी दो ही दावेदार अब बचे हैं. थोड़ी ही देर में इसका फैसला भी हो जाएगा कि कौन इस ट्रॉफी को अपने साथ ले जाएगा. ऐसे में अनिल कपूर ने दोनों को घर से बाहर स्टेज पर बुला लिया है, ताकि थोड़ी ही देर में विनर अनाउंस किया जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















