'ये मेरी पूर्व प्रबंधन टीम ने रचा था..', दुबई में लगे चोरी के आरोपों पर अब्दू रोजिक ने तोड़ी चुप्पी, किया ये खुलासा
Abdu Rozik: अब्दू रोजिक ने एक बार फिर दुबई में हिरासत में लिए गए मामले पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि ये सब उनकी पूर्व प्रबंधन टीम, IFCM द्वारा गढ़ा गया था.

'बिग बॉस 16' फेम अब्दू रोजिक को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें चोरी के आरोप में दुबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उनकी टीम ने मामले पर सफाई दी और कहा था कि अब्दू को सिर्फ डिटेन किया गया है. इसके बाद अब्दू ने भी इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी. अब्दू ने बताया था कि, ‘मैं ठीक हूं, सब कुछ बढ़िया है. मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद.’ वहीं अब एक बार फिर अब्दू ने इस मामले पर खुलकर बात की और बताया कि ये सब उनकी पूर्व प्रबंधन टीम के द्वारा किया गया था.
मेरी पूर्व टीम ने रची थी साजिश - अब्दू रोजिक
अब्दू रोजिक ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा कि, अब सब कुछ ठीक है और वो हमेशा की तरह काम कर रहे हैं और बिल्कुल ठीक हैं. अब्दू ये भी खुलासा किया कि ये मामला उनकी पूर्व प्रबंधन टीम, IFCM द्वारा गढ़ा गया था, जिसने उनके खिलाफ झूठे दावे किए थे, उन पर अपना ही सामान चुराने का आरोप लगाया था. ये वो सामान था जो उनके जन्मदिन पर उन्हें गिफ्ट में दिया गया था. इसमें एक गुच्ची बैग, खुद खरीदा गया एक मोबाइल फोन और एक दोस्त से उपहार में मिली एक रोलेक्स घड़ी शामिल थी.
View this post on Instagram
टीम ने भी दी थी सफाई
वहीं इससे पहले अब्दू रोजिक टीम ने इसपर सफाई दी थी. खलीज टाइम्स से बात करते हुए टीम ने कहा था- 'उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्हें सिर्फ पुलिस ने हिरासत में लिया था. अब्दू रोजिक ने अपनी सफाई दे दी और उन्हें रिहा कर दिया गया. आज वो दुबई में आयोजित होने वाले अवॉर्ड इवेंट में हिस्सा लेंगे.'
‘बिग बॉस 16’ में नजर आए थे अब्दू
बता दें कि अब्दू रोजिक दुबई के रहने वाले हैं. इंडिया में उन्हें पहचान सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ से मिली थी. इस शो में दर्शकों ने अब्दू पर खूब प्यार लुटाया था. इसके बाद वो एक म्यूजिक वीड़ियो में भी नजर आए थे. उन्हें इंडिया में आखिरी बार टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















