Bhool Chuk Maaf OTT Release: ‘भूल चूक माफ़’ ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें- कहां देख सकते हैं राजकुमार राव की ये फिल्म
Bhool Chuk Maaf OTT Release: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ़’ ने दो हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया, अब ये ओटीटी पर रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं इसे कहां देख सकते हैं.

Bhool Chuk Maaf OTT Release: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की लेटेस्ट रिलीज रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘भूल चूक माफ़’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. दर्शकों को ये रोमांचिक लूप कॉमेडी फिल्म खूब पसंद आई और रिलीज के दो हफ्ते तक इसने जमकर कमाई की. अब ये फिल्म ओटीटी पर गर्दा उड़ाने आ गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘भूल चूक माफ़’ को ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
‘भूल चूक माफ़’ ओटीटी पर कहां हुई रिलीज?
‘भूल चूक माफ़’ ने सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे कर लिये हैं और इस दौरान इसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफ़र्म किया है. इसी के साथ ये अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. बता दें कि ‘भूल चूक माफ़’ को 6 जून यानी आज से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी कुछ घंटे पहले एक वीडियो जारी कर इसकी अनाउंसमेंट की. वीडियो में राजकुमार राव और वामिका गब्बी नजर आ रहे हैं. उनके पीछे एक ब्लैकबोर्ड रखा नजर आ रहा है जिस पर लिखा हुआ है केवल अमेजॉन प्राइम वीडियो. इसके बाद राजकुमार हैरानी से पीछे देखते हैं और फिर वे ब्लैकबोर्ड पर वॉच लिखते हैं. इसके बाद वामिका नाऊ लिखती हैं.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “ ‘भूल चूक माफ़’ भूलना मत देखना, वॉच नाऊ.”
View this post on Instagram
‘भूल चूक माफ़’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि ‘भूल चूक माफ़’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. इस फिल्म ने रिलीज के 14 दिनों में अपनी 50 करोड़ की लागत भी वसूल कर ली है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल चूक माफ़’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी गुरुवार को सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल चूक माफ़’ ने रिलीज के 14वें दिन 1.65 करोड़ की कमाई की है.इसी के साथ ‘भूल चूक माफ़’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 66.75 करोड़ रुपये हो गई है.
‘भूल चूक माफ़’ स्टार कास्ट
‘भूल चूक माफ़’ की स्टार कास्ट की बात करें तो करण शर्मा द्वारा निर्देशिक इस फिल्म में राजकुमार राव, वामिका गब्बी, संजय़ मिश्रा, जाकिर हुसैन, सीमा पाहवा और रघुवीर यादव सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 23 मई को रिलीज हुई थी.
Source: IOCL





















