Bads Of Bollywood Trailer: 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में आर्यन खान ने बटोर ली आधी इंडस्ट्री, सीरीज में दिखेगा इंडस्ट्री का 'काला सच'
Bads Of Bollywood Trailer: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में शाहरुख खान, आमिर खान से लेकर बादशाह और दिशा पाटनी तक नजर आए हैं.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की झलक देखने को मिली है. 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में खुद शाहरुख खान दमदार रोल निभाने वाले हैं. कास्टिंग के मामले में 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में आर्यन खान ने आधी इंडस्ट्री बटोर ली है. ट्रेलर में आमिर खान से लेकर बादशाह और दिशा पाटनी तक नजर आए हैं.
कैसा है 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर?
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के ट्रेलर की शुरुआत आसमान सिंह (लक्ष्य) से होती है जो बड़े पर्दे के ख्वाब देखता है. सीरीज में राघव जुयाल ने उनके दोस्त परवेज का किरदार निभाया है जो हर कदम पर उनका साथ देते हैं. आसमान सिंह के चाचा को उनपर बहुत भरोसा है कि एक दिन वो अपना ख्वाब पूरा कर लेंगे. जद्दोजहद के बाद आसमान सिंह की ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री होती है. और फिर वो इंडस्ट्री की असल हकीकत से वाकिफ होते हैं.
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्टार कास्ट
सहर बंबा सीरीज में बॉबी देओल की बेटी का किरदार निभाया है. बॉबी अपनी बेटी का दमदार डेब्यू कराना चाहते हैं. सीरीज में शाहरुख खान जबरदस्त अंदाज में दिखे हैं. बादशाह को रिंग में मनोज पाहवा के साथ भिड़ते देखा जा सकता है. अर्जुन कपूर, करण जौहर, दिशा पाटनी से लेक विजयंत कोहली, मनीष चौधरी, रजत बेदी और गौतमी कपूर तक सीरीज में दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में सलमान खान और रणवीर सिंह का भी कैमियो होगा.
कब और कहां रिलीज होगी 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड'?
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. ये सीरीज 18 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























