'बदला' से लेकर 'परी' तक, ये रही डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल टॉप सस्पेंस थ्रिलर्स मूवीज, फौरन देख लें
Suspense Thrillers On OTT: सस्पेंस थ्रिलर्स के लवर्स को बिना देर किए अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर 'बदला' के साथ डिज्नी+हॉटस्टार पर इन सस्पेंस मूवीज को देख लेना चाहिए.

Top Suspense Thrillers On OTT: ओटीटी (OTT) पर तमाम ऐसे व्यूअर्स हैं जिन्हें सस्पेंस थ्रिलर्स फिल्में देखना काफी पसंद होता है. इस टाइप के तमाम ओटीटी दर्शक (OTT Viewers) इसी तरह की फिल्में ढूंढकर उन्हें देखते हैं. अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर सस्पेंस थ्रिलर्स मूवीज (Suspense Thrillers Movies) देखने के शौकीन हैं तो बिना देर किए डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर मौजूद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर 'बदला (Badla)' से लेकर 'परी (Pari)' तक इन फिल्मों को देखकर एंटरटेन (Entertain) हो सकते हैं.
'बदला (Badla)'
सुजोय घोष के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म की स्टोरी तापसी पन्नू के आस पास नजर आती है जिसे उसके लवर के मर्डर के केस में फसा दिया गया होता है. कोर्ट में उसका बचाव अमिताभ बच्चन करते हुए नजर आते हैं. जैसे-जैसे स्टोरी आगे चलती है वैस-वैसे दर्शकों को सस्पेंस की पर्ते मिलना शुरू हो जाती है. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 7.8 की रेटिंग दी है.
'यू-टर्न (U-Turn)'
साल 2018 में आई इस सस्पेंस थ्रिलर मूवी को दर्शकों ने काफी एंजॉय किया था. फिल्म में समांथा रुथ प्रभु की एक्टिंग ने व्यूअर्स का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 6.9 की रेटिंग दी हुई है.
'अंधाधुन (Andhadhun)'
आयुष्मान खुराना स्टारर इस फिल्म को आईएमडीबी ने 8.2 की बेहतरीन रेटिंग से नवाजा है. डिज्नी+हॉटस्टार पर सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन तमाम व्यूअर्स के लिए सीताराम राघवन के द्वारा डायरेक्ट ये मूवी बहुत अच्छा ऑप्शन है. फिल्म में बहुत ही शानदार तरीके से सस्पेंस को दिखाया गया है.
'परी (Pari)'
सस्पेंस थ्रिलर्स फिल्मों (Suspense Thrillers Movies) के लवर्स को इस मूवी को मिस नहीं करना चाहिए. इस फिल्म में बहुत ही अलग स्टाइल से दर्शकों (Viewers) को सस्पेंस की डोज दी गई है. मूवी की सिनेमाटोग्रॉफी बहुत ही कमाल की है. 'परी (Pari)' में हॉरर के साथ सस्पेंस का तड़का लगाया है.
ये भी पढ़ें: Dark Comedy Movies: डार्क कॉमेडी है पसंद तो ये रही OTT पर Delhi Belly से लेकर Dev D तक बेस्ट मूवीज, देखकर करें एंजॉय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















