उत्सव दहिया के धोखेबाज वाले आरोप पर रिबेल किड ने तोड़ी चुप्पी, डंके की चोट पर कही अपनी बात
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. हाल ही में उनके एक्स बॉयफ्रेंड उन पर चीटिंग का आरोप लगाया था जिसका रिबेल किड ने अब जवाब दिया है.

पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा और विवादों का अब गहरा नाता बन चुका है. अक्सर ही वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में नजर आती हैं. अब एक बार फिर वो टॉक ऑफ द टाउन हैं. इंडियाज गॉट लेटेंट के बाद अब वो फिर अपने एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया को लेकर विवादों में हैं. अपने एक्स के आरोपों पर रिबेल किड ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. यहां जानें पूरा मामला.
उत्सव दहिया ने लगाया था चीटिंग का आरोप
कुछ दिनों पहले रिबेल किड यानी अपूर्वा मखीजा के एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'क्यूट लिटल रेड फ्लैग्स' के नाम से एक गाना शेयर किया था. जो बहुत ही काम समय में सेंसेशन बन गया. ये गाना अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
इस गाने के सामने आते ही यूजर्स ने इसका कनेक्शन रिबेल किड से जोड़ना शुरू किया. गाने के जरिए तंज कसते हुए उत्सव दहिया ने रिबेल किड पर चीटिंग और बकवास करने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने तीखा कैप्शन भी शेयर किया जिसने सोशल मीडिया पर रिबेल किड और उत्सव दहिया के बीच कोल्ड वॉर छेड़ दी.
View this post on Instagram
रिबेल किड ने आरोपों को किया खारिज
वैसे तो हमेशा ही अपूर्वा मखीजा उर्फ डॉ रिबेल किड अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब अपने एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया के आरोपों पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है. टेली चक्कर के रिपोर्ट के मुताबिक अपूर्वा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया था.
इसमें उन्होंने लिखा, 'सच हमेशा सामने आता है बेब, बस समय की बात है'. अपूर्वा के इस कमेंट पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं. उत्सव दहिया बनाम अपूर्वा मखीजा के इस कोल्ड वॉर ने सोशल मीडिया यूजर्स को दो हिस्सों में बांट दिया है.
आपको बता दें इसके पहले समय रैना के शो पर एक्ट्रेस और इंफ्लुएंसर ने एक आपत्तिजनक कमेंट किया था जिसको लेकर वो काफी ट्रोल हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















