4chan Scandal: 2014 में हैकर्स ने ऐसा क्या किया था जो आज तक सदमे में हैं ऑस्कर विनर Jennifer Lawrence?
Jennifer Lawrence And 4chan Scandal: 2014 में हैकर्स ने इंटरनेट पर 100 स्टार्स की प्राइवेट पिक्चर्स लीक किए थे. जिसे '4chan Scandal' कहा गया था. हैकर्स ने आइक्लाउड हैक कर करीब 500 फोटोज लीक कर दिए थे.

Jennifer Lawrence And 4chan Scandal: ऑक्सर अकेडमी विनर और हंगर गेम्स सीरीज के जरिए दुनियाभर में एक्शन वुमन के तौर पर पहचान बनाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस के एक्शन का कमाल तो सभी ने पर्दे पर देखा है. उनके साथ तो बॉलीवुड की आलिया भट्ट भी काम करना चाहती हैं. लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. खास कर की उन्होंने उस ट्रॉमा को भी याद किया, जब साल 2014 में हैकर्स ने उनके न्यूड फोटो लीक कर दिए थे. एक्ट्रेस ने कहा की वो उस सदमे से कभी बाहर नहीं आ पाएंगी. 2014 में हैकर्स ने इंटरनेट पर सेलेना गोमेज और रिहाना जैसे 100 स्टार्स के प्राइवेट पिक्चर्स लीक कर दिए थे. जिसे '4chan Scandal' कहा गया था. इसमें हैकर्स ने आइक्लाउड हैक कर करीब 500 फोटोज लीक कर दिए थे.

जेनिफर ने अपने ट्रॉमा को लेकर आगे कहा, ''कोई भी मेरी मर्जी के बिना ही मेरी न्यूड तस्वीरें देख सकता है, दिन में कभी भी...फ्रांस में तो किसी ने अभी उन्हें पब्लिश भी किया था. मेरा ट्रॉमा हमेशा रहने वाला है.'' इस दौरान जेनिफर ने 2017 में हुए फ्लाइट हादसे के बारे में भी बताया कि कैसे वो उस वक्त पैनिक हो गई थी और अपनी फैमिली को अजीब से वॉइसनोट भेज रही थी.

बता दें जेनिफर ने कुछ वक्त पहले ही आर्टिस्ट मरोनी से शादी की है. फिलहाल वो लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ पॉलिटिकल डार्क कॉमेडी 'Don't Look Up' की सक्रिनिंग में नजर आई थी, इस दौरान उन्होंने अपना बेबीबंप भी खूब फ्लॉन्ट किया. इस फिल्म की बात करें तो इसमें जेनिफर और डिकैप्रियो के अलावा रॉब मोरगन, जोनाह हिल, मार्क राएलैंस, टाइलर पेरी, एरियाना ग्रैंड, हिमेश पटेल जैसे एक्टर्स मौजूद हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























