नुसरत भरुचा ने शादी से बचने के लिए दिए टिप्स, बताया पेरेंट्स की च्वाइस के कई लड़कों से कर चुकी हैं मुलाकात
नुसरत भरूचा की शादी का उनकी मां वेट कर रही हैं. उन्होंने अपने फैंस को टिप दी है कि कैसे वह शादी के सवाल से खुद को बचा सकते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनकी फिल्म हुड़दंग जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में नुसरत के साथ सनी कौशल लीड रोल में नजर आने वाले हैं. नुसरत की मां को उनकी शादी की बहुत चिंता है. उन्होंने हाल ही में कहा था कि उनकी बेटी शादी के सवालों से दूर भागती है. अब अपनी मां के सवाल का नुसरत ने जवाब सारे सिंगल्स को दे दिया है. नुसरत ने लोगों को शादी के सवालों से बचने का एक ट्रिक बताया है.
नुसरत भरूचा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वह कैसे शादी के सवालों को खुद से बचाती हैं. उन्होंने कहा है कि हां इकका एक ट्रिक है जिससे आप इन सवालों से बच सकते हैं.
नुसरत ने बताई ट्रिक
अपनी मां के मीडिया में बताने के बाद के कि उनकी बेटी शादी के सवालों से भागती है इस पर नुसरत ने कहा- मैं ये भी नहीं बोल सकती कि मम्मी आप लड़का ढूंढ लो, मैं शादी कर लूंगी. वो सच में ढूंढ लेंगे. तो अपने पैर पर मैं कुल्हाड़ी नहीं मार सकती. इसके बाद नुसरत ने सबको एक टिप दिया. उन्होंने कहा कि बेस्ट टिप मैं जो आपको दे सकती हूं वो ये है कि इसके लिए लड़ाई ना करो.
View this post on Instagram
नुसरत ने आगे कहा- आप जितनी लड़ाई करोगे, उतना ही कलेश होगा और वो आपको और शादी करने के लिए फोर्स करेंगे जो आप नहीं करना चाहते हैं.
कई लड़कों से मिल चुकी हैं
नुसरत ने आगे बताया कि वह अपने पेरेंट्स की च्वाइस के कई लड़कों से मिल चुकी हैं लेकिन बात आगे नहीं बढ़ती है उनकी मीटिंग के बाद. नुसरत ने आगे कहा कि मैं उनसे कहती हूं कि हां चलो लड़के से मिलने चलते हैं, डिनर पर चलते हैं, बेस्ट जगह पर जाते हैं. लड़के से मिलने के बाद मैं उसे बात को अपनी तरफ से आगे नहीं बढ़ाती हूं.
वर्कफ्रंट की बात करें नुसरत हुड़दंग के बाद अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ सेल्फी में नजर आने वाली हैं. नुसरत के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं.
ये भी पढ़ें: अभय देओल ने रीक्रिएट किया विल स्मिथ और क्रिस रॉक का ऑस्कर ड्रामा, एक्टर को दोस्त से पड़ा थप्पड़
आखिर कैसे हुआ सलमान खान और सोमी अली का ब्रेकअप, सालों बाद एक्ट्रेस का क्यों फूटा गुस्सा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























