नताशा ने बेटे अगस्त्य के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) को भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने क्रूज पर सगाई के लिए प्रपोज़ किया गया था

एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) को भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने क्रूज पर सगाई के लिए प्रपोज़ किया गया था. साल की खूबसूरत शुरुआत के साथ हार्दिक और नताशा ने अपनी सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेर कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी. वहीं इसके बाद नताशा और हार्दिक का रिश्ता पूरा हुआ 30 जुलाई को जब उन्होंने अपने परिवार में एक छोटे सदस्य का स्वागत किया. जी हां, हार्दिक और नतासा 30 जुलाई को एक बेबी बॉय के माता-पिता बने हैं, जिसके बाद दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट इस नन्हे मेहमान की तस्वीरों से भरा हुआ है.
View this post on InstagramMy family ❤️ my ???? @hardikpandya93 #blessed #grateful #myboys ????????❤️
हार्दिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए दुबई गए हुए हैं जहां वो अपने परिवार को बुहत मिस कर रहे हैं इसी वहज से हार्दिक नताश और अपने बेटे की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिससे पता चलता है कि वो नताशा और अपने बेटे से कितना प्यार करते हैं. वैसे आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा ने अपने बेटे का नाम 'अगस्त्य' रखा है.
वहीं हार्दिक के साथ-साथ नतासा भी बेटे अगस्त्य के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में नताशा ने एक तस्वीर शेयर की है जिस पर उनके फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. नताशा कि इस तस्वीर पर हार्दिक भी कमेंट करने से नहीं चूके. हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या भी एक क्रिकेटर हैं और वो भी आईपीएल के लिए दुबई में हैं.View this post on Instagram
क्रुणाल और उनकी पत्नी पंखुड़ी पांड्या के साथ नतासा ने एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर किया. सोशल मीडिया पर हार्दिक ने पंखुड़ी और क्रुनाल के साथ एक सुंदर तस्वीर शेयर की है और कैप्शन दिया '3 मस्कटियर्स @natasastankovic हमने तुम्हें याद किया.' इस पर, नतासा ने भी जवाब में लिखा, 'मिस यू दोस्तों.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























