Mallika Sherawat को 'नन' कहकर क्यों बुलाते हैं बॉयफ्रेंड ? एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर किया बड़ा खुलासा
Mallika Sherawat In Love Laugh Live Show: शो में एक्ट्रेस ने खुलासा कि उनके बॉयफ्रेंड को उनकी सोने की आदतों से परेशानी है. वो उनके जल्दी सोने की हैबिट की वजह से उन्हें नन बुलाते हैं.

Mallika Sherawat In Love Laugh Live Show: 'मर्डर' (Murder) फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sheraawat) बॉलीवुड की एक जाना पहचाना चेहरा हैं, उनके नाम कई सारी उपलब्धि हैं जो अच्छे अच्छे एक्ट्रेसेस के पास नहीं हैं. मल्लिका फिलहाल फिल्मों से दूर हैं लेकिन फिर भी अपने सोशल मीडिया की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. 45 की उम्र में इश्क फरमा रहीं हसीन एक्ट्रेस ने हाल में एक इंटरव्यू में बड़ा स्टेटमेंट दिया है. जिसकी चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में होनी शुरु हो गई हैं. अपने इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और अपने पार्टनर के साथ फ्यूचर प्लान भी कर रही हैं. हालांकि जलेबी बाई आइटम सॉन्ग की हिरोइन ने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया हैं.
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के टॉक शो 'लव लॉफ लिव शो' (Love Laugh Live Show) में अपने रिलेशनशिप को लेकर बात करते हुए मल्लिका ने बताया कि उन दोनों की मुलाकात फ्रांस वेकेशन के दौरान हुई थी. शो में एक्ट्रेस ने खुलासा कि उनके बॉयफ्रेंड को उनकी सोने की आदतों से परेशानी हैं, वो उनके जल्दी सोने की हैबिट की वजह से उन्हें नन बुलाते हैं. उनसे जब पूछा गया कि क्या आर रिलेशनशिप के लिए अभी भी बिजी हैं? तो एक्ट्रेस ने बताया, ''नहीं नहीं! मेरी जिंदगी में बहुत प्यार करने वाला है. हां, अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैं अपने काम में बहुत बिजी थी, लेकिन हर कोई इवॉल्व होता है औऱ बढ़ता हैं और अब मैं अब अपनी लाइफ में एक बहुत ही कंफर्टेबल पोजिशन में हूं, प्यार जीवन में एक बहुत बड़ा हिस्सा हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इसके बाद एक्ट्रेस से उनके रिलेशनशिप कमिटमेंट को लेकर पूछा गया तो इसपर भी मल्लिका का रिस्पॉन्स काफी पोजिटिव था. मल्लिका ने कहा कि उनकी ऑन स्क्रिन एक ग्लैमरस इमेज है और हर कोई ये मानता है कि वो अक्सर पार्टी करती है और शराब पीती हैं लेकिन ऐसा नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे पार्टी कल्चर पसंद नहीं हैं. मैं जीवन आध्यात्मिक तरीके, समग्र तरीके से ज्यादा जीती हूं. मुझे जल्दी सोना पसंद है. मेरा बॉयफ्रेंड हमेशा शिकायत करता है, वो कहते हैं- OMG! क्या तुम एक नन हों? ''
Instagram पर यह पोस्ट देखें
मल्लिका की उनके बॉयफ्रेंड के साथ पहली मुलाकात पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वो दोनों दोस्तों के साथ सेंट-ट्रोपेज (Saint-Tropez) में छुट्टियां मना रहे थे और एक ही होटल में ठहरे थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो मल्लिका लास्ट टाइम स्क्रिन पर 2019 में आई वेब सिरीज 'बू सबकी फटेगी' (Boo Sabki Phategi) में दिखाई दी थी. इसके बाद वो रजत कपूर के साथ 'आरके/आरकेवाई' में नजर आने वाली हैं. ये अमेरिका में रिलीज हो चुकी है. भारत में इसकी रिलीजिंग होनी बाकी है. साथ ही फिलहाल एक्ट्रेस एम एक्स प्लेयर की नकाब वेब सिरीज में नजर आई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























