Mirzapur 2: इस बार मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, मुन्ना भैया बदलेंगे नियम
वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) के पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब दर्शकों को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार है

वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) के पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब दर्शकों को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार है. हाल ही में सीरीज के मेकर्स ने 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) का पहला टीज़र जारी किया है, जिसके बाद सीजन 2 को लेकर दर्शकों के बीच और ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. 'मिर्जापुर 2' के टीज़र में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जो इस सीरीज में 'कालीन भैया' का किरदार निभा रहे हैं और दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) उर्फ 'मुन्ना भैया' को देखा जा सकता है. दोनों के बीच गद्दी को लेकर भिड़त हो रही है. जहां पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि 'हम पहले भी मालिक थे और आज भी हैं. गद्दी पर हम बैठें या मुन्ना. नियम वही रहेंगे'. इसके बाद दिव्येंदु कहते हैं-'गद्दी पर बैठने वाला कभी भी कोई भी नियम बदल सकता है'.
Kiski hogi Mirzapur ki gaddi? #Mirzapur2@YehHaiMirzapur @excelmovies @TripathiiPankaj @divyenndu @FarOutAkhtar @ritesh_sid @puneetkrishna @gurmmeet @MihirBDesai @vineetkrishna01 pic.twitter.com/8dLOIwakpB
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 1, 2020
ट्रेलर को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार 'मिर्जापुर' में गद्दी को लेकर घमासान युद्ध होने वाले हैं. टीज़र से पहले 'मिर्ज़ापुर 2' का पोस्टर रिलीज़ किया गया था, जिसमें अली फ़ज़ल और श्वेता त्रिपाठी शर्मा दिखाई दिए थे. पोस्टर और टीजर के बाद दर्शकों को 'मिर्जापुर 2' के ट्रेलर का इंतज़ार है. आपको बता दें कि 'मिर्ज़ापुर 2' का ट्रेलर 6 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रहा हैं. साथ ही ये सीरीज 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी.
Bablu ki kasam pic.twitter.com/AKoyLwEJkz
— Shweta Tripathi Sharma (@battatawada) September 30, 2020
इस सीरीज को करण अंशुमान और गुरमीत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. साथ ही 'मिर्ज़ापुर' को बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी ने प्रड्यूस किया है. 'मिर्जापुर' का पहला सीजन 2 साल पहले यानि नवम्बर 2018 में रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. दूसरे सीजन से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें है. अब देखना होगा कि 'मिर्जापुर 2' फैंस को कितना इम्प्रेस कर पाती है.
Source: IOCL




























