Met Gala Red 2023 Carpet: कहीं ओर नहीं बल्कि भारत में बनाया गया है मेट गाला का रेड कार्पेट, इसलिए भी है खास
Met Gala Carpet: बहुत कम लोग यह जानते हैं कि मेट गाला 2023 में उपयोग किए गए कार्पेट को केरल के एक डिजाइन हाउस ने बनाया है, जो कि बुनाई के लिए एक्सपर्ट माना जाता है.

Met Gala 2023 Red Carpet: इस साल मेट गाला की काफी चर्चाएं हो रही हैं. मेट गाला फैशन की बड़ी और ग्रैंड नाइट होती है. यह इवेंट हर साल मई महीने के पहले सोमवार को न्यूयॉर्क में रखा जाता है. इसके साथ ही मेट गाला में फैशन की बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करती हैं. इस बार मेट गाला का इंडियन कनेक्शन भी सामने आया है. हम सिर्फ मेट गाला में रेड कार्पेट पर चलने वाली चार इंडियन लेडीज की ही नहीं बात कर रहे हैं बल्कि इस बार के रेड कार्पेट की ही बात कर रहे हैं. यह कार्पेट भारत में ही बनाया गया है. 'मेट गाला 2023' को न्यूयॉर्क के Metropolitan Museum of Art में आयोजित किया गया है.
इस साल के मेट गाला रेड कार्पेट की थीम कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी थी, जिसके जरिए जाने-माने जर्मन फैशन डिजाइनर को ट्रिब्यूट दिया गया. इतना ही नहीं मेट गाला में सारी चीजें इसी हिसाब से की गईं थी. कपड़ों से लेकर डेकोरेशन तक यहां पर सब कार्ल लेगरफेल्ड के फैशन सेंस से प्रेरित था. यह कार्पेट पूरी तरह से रेड नहीं था बल्कि कार्पेट पर रेड और ब्लू लाइन्स भी बनी हुई थी.
केरल के डिजाइन हाउस में तैयार किया गया है कार्पेट
बहुत कम लोग यह जानते हैं कि मेट गाला 2023 में उपयोग किए गए कार्पेट को केरल के एक डिजाइन हाउस ने बनाया है, जो कि बुनाई के लिए एक्सपर्ट माना जाता है. डिज़ाइन हाउस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर कार्पेट की तारीफ करते हुए कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा कि हमारी टीम के लिए लगातार दूसरी बार मेट गाला को कार्पेट देना हमारे लिए गर्व की बात है.
View this post on Instagram
बता दें कि इस बार के मेट गाला की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. चाहे प्रियंका चोपड़ा का 204 करोड़ रुपये का नेकलेस हो या फिर आलिया भट्ट की 1 लाख मोतियों की बनी हुई ड्रेस हो. यह सब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:-
पापा बोनी कूपर के साथ पहली बार घूमने निकले Arjun Kapoor, कहा- हम दोनों ने खूब मस्ती की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























