Valentine's Day पर पति Raj Kaushal को याद कर इमोशनल हुईं Mandira Bedi, 23 साल पहले आज ही हुई थी शादी
Mandira Bedi Valentine's Day: दरअसल, राज कौशल (Raj Kaushal) और मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने 1999 में शादी की थी. दोनों ने शादी के लिए 14 फरवरी का दिन चुना था.

Mandira Bedi Remembers Raj Kaushal: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस एंकर-होस्ट मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के मौके पर एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट लिखी है. यह पोस्ट मंदिरा ने अपने पति राज कौशल (Raj Kaushal) को लेकर लिखी है जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं. मंदिरा ने राज के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, आज हमारी 23वीं शादी की सालगिरह होती.
दरअसल, राज और मंदिरा ने 1999 में शादी की थी. दोनों ने शादी के लिए 14 फरवरी का दिन चुना था. इनकी पहली मुलाकात 1996 में फिल्ममेकर मुकुल आनंद के घर पर हुई थी. मंदिरा वहां एक ऑडिशन के सिलसिले में गई थीं जबकि राज मुकुल के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन साल की डेटिंग के बाद जब मंदिरा और राज ने शादी का फैसला किया तो मंदिरा के पेरेंट्स इसके लिए राजी नहीं हुए.
View this post on Instagram
राज के घरवाले भी मंदिरा को अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहते थे लेकिन सभी को मनाते हुए दोनों ने आखिरकार शादी कर ही ली थी. शादी के 12 साल बाद दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने थे. इसके बाद इन्होने 2020 में एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम तारा है. मंदिरा को लाइफ का सबसे बड़ा झटका तब लगा जब पिछले साल 30 जून को 49 साल की उम्र में राज का अचानक निधन हो गया. राज की मौत हार्ट अटैक के चलते हो गई थी.
View this post on Instagram
मंदिरा ने उनके अंतिम संस्कार की सारी रस्में निभाई थीं. राज एड फिल्ममेकर और डायरेक्टर थे. उन्होंने 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्में बनाई थीं. वहीं मंदिरा ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge) समेत कई फिल्मों में काम किया है. उन्हें सीरियल शांति से घर-घर में पहचान मिली थी.
Watch: शादी के बाद पूल पार्टी में पति के साथ रोमांटिक हुईं Mouni Roy, सबके सामने किया लिपलॉक!
पति Raj Kaushal के निधन से टूटी Mandira Bedi, कहा- नॉर्मल होने में समय लगेगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























