बड़ी खबर: सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोले- CBI जांच की मांग को खारिज करता हूं
अनिल देशमुख का कहना है कि इस मामले में राजनीति हो रही है और ऐसे में वो सीबीआई जांच की मांग को खारिज करते हैं.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एक बार फिर से सीबीआई जांच को लेकर अपना कड़ा रवैया दिखाया है. अनिल देशमुख का कहना है कि इस मामले में राजनीति हो रही है और ऐसे में वो सीबीआई जांच की मांग को खारिज करते हैं. इससे पहले भी अनिल देशमुख कह चुके हैं कि उन्हें लगता है मुंबई पुलिस इस मामले की अच्छे से जांच कर रही है और इसमें सीबीआई की जरूरत नहीं है.
वहीं अब एक बार फिर लगातार उठती सीबीआई जांच की मांग के बीच अनिल देशमुख ने ट्वीट किया है, "अपराध किया है. मैं सुशांत सिंह राजपूत मामले को सीबीआई के हाथों में देने की मांग की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीतिक कारणों से इस केस का भी राजनीतिकरण किया जा रहा है. महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सच का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रही है. हर पहलू सामने आएगा."
...the offence is committed. I condemn the demand for the @itsSSR case to be handed to #CBI. The case is now being politcised for political gains. #MaharashtraPolice is inquiring into the case professionally & are competent in digging out the truth, leaving no stone unturned!
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) August 2, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने हाल ही में इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. साथ ही इस मामले में बिहार से राज्यसभा के सदस्य रहे पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा है कि 44 दिन तक सुशांत की मौत की जांच में मुंबई पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ तो इसका सीधा मतलब है कि मुंबई पुलिस सच पर पर्दा डालने में लगी है. साथ ही सुशांत की मौत की जांच को दूसरी दिशा में ले जाना चाहती है.
उन्होंने कहा कि देश के लोगों की भावना को नजर अंदाज कर जिस तरह महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सीबीआई जांच कराने से भाग रहे हैं, यही साबित करता है की सुशांत की मौत के पीछे बड़े लोगों का हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि मुंबई की फिल्म दुनिया री में परिवारवाद, गुटबाजी और दाउद कनेक्शन की भी जांच होनी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























