दूरदर्शन और कलर्स के बाद अब स्टार भारत पर प्रसारित हुआ 'महाभारत'
बीआर चोपड़ा की महाभारत को कलर्स चैनल पर 4 मई से टेलीकास्ट किया गया. आज से दर्शक 'महाभारत' को स्टार भारत पर भी देख पाएंगे.

नई दिल्ली: दूरदर्शन पर टीआरपी के नए रिकॉर्ड कायम करने के बाद बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' को कलर्स चैनल पर 4 मई से प्रसारित किया जा रहा है. इस सीरियल को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. अब इसका प्रसारण आज यानी 18 मई से स्टार भारत पर शुरू हो गया है. स्टार भारत ने इससे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ''षड्यंत्र, अपमान और विवशता से जन्मी एक महागाथा!. देखिए महाभारत, इस सोमवार, 18 मई से रात 8 बजे सिर्फ़ STAR भारत पर.''
लॉकडाउन के बीच बीआर चोपड़ा के अलावा सिद्धार्थ कुमार तिवारी के निर्देशन में बनीं 'महाभारत' का भी टेलीकास्ट स्टार प्लस पर किया जा रहा है. महाभारत ने दूरदर्शन पर 28 मार्च को टेलीविजन पर वापसी की. यह शो 13 मई को संपन्न हुआ. इस दौरान इस शो के किरदारों को काफी प्यार मिला. 'महाभारत' पहली बार साल 1988 में टेलीकास्ट की गई थी. उस वक्त टीवी पर जब इसका एपिसोड आता था तो सड़कें खाली हो जाया करती थीं. बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से किरदारों को छोटे पर्दे पर जिंदा कर दिया था.
बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' ने इंडस्ट्री में कई कलाकारों को एक अलग पहचान दिलाई. 'महाभारत' के बाद से कई एक्टर्स की किस्मत बदल गई और उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया. बता दें कि लॉकडाउन में लोगों की अपील पर 'रामायण' और 'महाभारत' का पुन: प्रसारण किया गया था. ये शो टीआरपी की दौड़ में काफी आगे रहे थे.
ये भी पढ़ें:
कभी चौकीदार की नौकरी किया करते थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बेहद मुश्किल रहा है अभिनेता का सफर
दुल्हन बनीं नज़र आईं सपना चौधरी, तस्वीर वायरल होते ही हिना खान ने किया ये खास कमेंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























