बेटी सारा के लिए तलाक के सालों बाद मिले थे सैफ अली खान-अमृता सिंह, ऐसी थी आखिरी मुलाकात!
तलाक के बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह साथ नज़र नहीं आए लेकिन कई सालों बाद दोनों बेटी सारा की खातिर आखिरी बार जरूर मिले थे.

सैफ अली खान और अमृता सिंह की जोड़ी कभी सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी. इन दोनों ने कभी किसी फिल्म में तो साथ काम नहीं किया लेकिन रियल लाइफ में इनके रोमांस के चर्चे खूब रहे. दोनों का प्यार तभी परवान चढ़ गया था जब सैफ ने फिल्मों में एंट्री तक नहीं की थी. वहीं, अमृता उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं. दोनों की मुलाकात एक फिल्म के फोटोशूट के दौरान हुई थी और इसके बाद डेटिंग से होते हुए बात शादी तक पहुंच गई थी. दोनों के बीच उम्र का फासला काफी था.
सैफ अमृता से 12 साल छोटे थे और जब अमृता से उनकी शादी हुई तो वह केवल 20 साल के थे. वहीं, अमृता की उम्र उस वक्त 32 साल थी.दोनों जानते थे कि इतने एज गैप के कारण इनकी शादी मुश्किल है इसलिए इन्होंने परिवार से छुपकर शादी की. शादी के बाद दोनों दो बच्चों के माता-पिता बने.

13 साल के रिश्ते के बाद इनके रिश्ते में दरार आ गई और इन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. तलाक के बाद दोनों साथ नज़र नहीं आए लेकिन कई सालों बाद दोनों बेटी की खातिर आखिरी बार जरूर मिले थे. जी हां, इस बात का खुलासा खुद सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा ने बताया था कि उनके पेरेंट्स की आखिरी मुलाकात कोलंबिया, यूनाइटेड स्टेट्स में हुई थी. यह मुलाकात तब हुई थी जब वह सारा को यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाने के लिए आए थे. सारा ने बताया था कि इस दौरान तीनों ने न्यूयॉर्क में डिनर किया था और ये यादगार पल थे.
टीवी की वो हसीनाएं, जिन्होंने वजन घटाकर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंकाया
इठालाती...बलखाती उर्फी जावेद के इस वीडियो पर हो जाएंगे फिदा! ड्रेस ने फिर खींचा सबका ध्यान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























