कौन हैं सुपरस्टार यश की पत्नी राधिका पंडित? जिस पर केजीएफ चैप्टर 2 के रॉकी भाई करते हैं जान-निसार
सुपरस्टार यश वैसे तो खूब सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन उनकी वाइफ राधिका पंडित के बारे में शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे. इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर ये राधिका पंडित हैं कौन?

सुपरस्टार यश (Superstar Yash) की पत्नी राधिका पंडित (Radhika Pandit) आज यानी 7 मार्च को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में सेलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि आखिर ये राधिका पंडित (Radhika Pandit) है कौन? बता दें राधिका (Radhika) कन्नड़ सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. 1984 में बेंगलुरु में 7 मार्च को उनका जन्म हुआ था. राधिका (Radhika) की मां गोवा से हैं और उनके पिता कृष्णा पंडित सारस्वत हैं. राधिका (Radhika' Father) के पिता स्टेज पर्सनैलिटी रहे हैं. बेंगलुरु के कॉन्वेंट स्कूल से राधिका (Radhika Study) ने पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने बी कॉम में ग्रेजुएशन मॉउंट कॉर्मेल कॉलेज से किया. एमबीए (MBA) करने के बाद राधिका पंडित (Radhika Pandit) टीचर बनने का ख्वाब देखा करती थीं.
हालांकि साल 2007 में जब वो बी.कॉम फाइनल ईयर में थीं तो उनके एक दोस्त ने कन्नड़ टीवी शो के एक ऑडिशन के लिए अप्रोच किया. लेकिन बिना ऑडिशन के ही उन्हें इस टीवी शो में काम मिल गया. उसके बाद राधिका (Radhika) को एक और टीवी शो ऑफर हुआ. राधिका (Radhika Photos) की फोटोज भी मैगजीन में छपने लगीं, जिसके बाद डायरेक्टर शशांक ने उन्हें नोटिस किया. शशांक (Shashank) उस समय अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे. फिर क्या था राधिका (Radhika) को कास्ट कर लिया गया. साल 2007 में केजीएफ (KGF) के स्टार यश से राधिका (Radhika) की मुलाकात हुई.
View this post on Instagram
यश (Yash) और राधिका (Radhika TV Shows) ने एक साथ टीवी शोज में काम किया. उसके बाद कई फिल्मों में भी नजर आए. फिल्मों में काम करते हुए उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. हालांकि इस कपल ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा था. साल 2016 में दोनों ने सगाई कर ली और बेंगलुरु में कपल ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. साल 2018 में दोनों की एक बेटी हुई और 2019 में दोनों ने बेटे का स्वागत किया. शादी के बाद अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करने के लिए राधिका ने काम से ब्रेक ले लिया था. पिछली बार उन्हें साल 2019 में आई फिल्म आदि लक्ष्मी पुराण में देखा गया.
ये भी पढ़ें:- उर्फी जावेद ने फ्लॉन्ट किया अपना टैटू, वीडियो देख यूजर्स बोले- अतरंगी पीस
ये भी पढ़ें:- जब ऑडिशन देने के लिए अनुपम खेर ने चुराए थे 118 रुपये, मां ने कर दिया था पुलिस को फोन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























