एक्सप्लोरर
केजीएफ फेम Yash के जन्मदिन पर कल रिलीज़ होने जा रहा है KGF Chapter 2 का टीज़र, तारीख के साथ-साथ टाइम कर लीजिए नोट
कल केजीएफ चैप्टर 2(Kgf Chapter 2) का टीज़र रिलीज़ होने जा रहा है. खास बात ये है कि कल इस फिल्म के लीड स्टार यश(Yash) का जन्मदिन भी है और इसीलिए ये दिन और भी खास होने जा रहा है.

साल 2018 में रिलीज़ हुई केजीएफ चैप्टर 1(KGF Chapter 1) ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. वहीं चैप्टर 1 के बाद दर्शकों को केजीएफ चैप्टर 2(KGF Chapter 2) का बेसब्री से इंतज़ार है. फिल्म रिलीज़ होने में तो अभी वक्त है लेकिन उससे पहले इस फिल्म की छोटी सी झलक कल दिखने वाली हैं.
जी हां...कल केजीएफ चैप्टर 2(Kgf Chapter 2) का टीज़र रिलीज़ होने जा रहा है. खास बात ये है कि 8 जनवरी को ही इस फिल्म के लीड स्टार यश(Yash) का जन्मदिन भी है और इसीलिए ये दिन और भी खास होने जा रहा है.
रवीना टंडन ने पोस्ट कर दी रोल की जानकारी
एक्ट्रेस रवीना टंडन(Raveena Tondon) भी इस फिल्म का अहम हिस्सा बनने जा रही हैं. उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग भी कर ली है. वो रामिका सेन के किरदार में होंगी. जो काफी शक्तिशाली किरदार होने जा रहा है. हालांकि अपने रोल के बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. टीज़र कल रिलीज़ होगा ये तो आपने जान लिया लेकिन कितने बजे वो भी नोट कर लीजिए. कल सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर hombalefilms यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज़ किया जाएगा.
संजय दत्त बनेंगे अधीरा वहीं केजीएफ चैप्टर 2 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से रवीना टंडन के साथ साथ संजय दत्त भी होंगे. जो नेगेटिव रोल में होंगे. फिल्म में उनके लुक और डायलॉग्स पर ज्यादा काम किया गया है. ताकि लोग इस फिल्म से उतना ही प्रभावित हो सके जितना कि केजीएफ चैप्टर 1 से थे. इस फिल्म में यश के किरदार का नाम रॉकी है. कहा ये भी जा रहा है कि इस बार रॉकी का अंदाज़ और तेवर पहले से थोड़े जुदा होंगे. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म की पहली झलक कल दिखाई जाने वाली है जिसे लेकर दर्शक ही नहीं बल्कि फिल्म की कास्ट भी काफी उत्साहित है. ये भी पढ़ें ः कही जाती हैं यू ट्यूब क्वीन, पिज्ज़ा बर्गर की हैं शौकीन, जानें अपनी फेवरेट भोजपुरी स्टार Amrapali Dubey को करीब सेView this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL


























