KBC Registration 2021: अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन के लिए पूछा 9वां सवाल, यूं दे सकते हैं सही उत्तर
KBC Registration 2021: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में शुमार कौन बनेगा करोड़पति के लिए कंटेस्टेंट की तलाश शुरू हो गई है. अमिताभ बच्चन ने 9वां सवाल पेश कर दिया है. यदि आप भी शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यहां से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

KBC Registration 2021: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए फिलहाल मुंबई में शूटिंग पर रोक है. ऐसे में टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति नए अवतार में आने वाला है. इस बार भी शो में महानायक अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से सवाल पूछते नजर आएंगे. इसे देखते हुए फिलहाल रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है. अमिताभ बच्चन दर्शकों से सवाल पूछते हैं जिसका सही जवाब देने पर चयन होगा.
कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. ऐसे में सोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से रजिस्ट्रेशन करने के लिए सवाल भी पूछा है. ये सवाल कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन ने ही पूछा है. सवाल है- भारत में कौन सा पद धारण करने वाले सुकुमार सेन पहले और सुशील चंद्रा सबसे हाल के व्यक्ति हैं? शो के नियम के अनुसार सवाल का जवाब देने के लिए चार विकल्प भी दिए जाते हैं.
View this post on Instagram
सवाल के चार विकल्प हैं- A. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त B. भारत के मुख्य न्यायाधीश C. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षकD. भारत के महान्यायवादी. अगर आप शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको जल्दी से जल्दी इसका सही जवाब देना होगा. इस सवाल का सही उत्तर है- A. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त.
सही जवाब आप सोनी लिव ऐप के जरिए दे सकते हैं. सोनी लिव ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपना कॉन्टेक्ट नंबर, उम्र और जेंडर लिखर भेज दीजिए. वहीं, आप SMS के जरिए भी अपना जवाब दे सकते हैं. जवाब देने के लिए आप अपने मैसेज बॉक्स में KBC (स्पेस) सही जवाब (स्पेस) अपनी उम्र (स्पेस) अपना जेंडर टाइप कीजिए और 509093 पर भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
रेखा के रुप में नज़र आईं Geeta Kapoor, मांग में लगे सिंदूर के पीछे के बताई पूरी कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























