Kaun Banega Crorepati 12 के एपिसोड में हुई एक्सपर्ट से हुई गलती, Amitabh Bachchan ने गलती को किया ठीक
टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक सवाल के दौरान लाइफ लाइन के ऑप्शन पर एक्सपर्ट की ऑडियो बंद हो गई. अमिताभ बच्चन ने तुरंत इस समस्या का हल निकाल कर शो को संभाला.

टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 12 के पिछले एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सवाल पर कंटेस्टेंट ने लाइफ लाइन को चुना जिसमें एक्सपर्ट की सलाह ली जाती है. इसके दौरान लाइन के ऑप्शन पर एक्सपर्ट का ऑडियो बंद हो गया. इसके तुरंत बाद ही अमिताभ बच्चन ने इस गलती को ठीक करने के लिए इशारो में बात की और उनसे सलाह ली. आवाज न आने को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक ट्रिक निकाली और उन्होंने उंगलियों के इशारे से यह बताना कि इस सवाल का कौन सा ऑप्शन सही है. इस पर एक्सपर्ट ने एक उंगली दिखाई और ऑप्शन एक को सही बताया.

अमिताभ बच्चन ने शो को दौरान कंटेस्टेंट की भी मदद की और इस समस्या का तुरंत हल निकालने के बाद बिग बी भी टेंशन फ्री होते दिखाई दिए. आपको बता दें, बीते कल के शो में कंटेंस्टेंट अमृता त्रिवेदी से शो की शुरुआत हुई थी. अमृता त्रिवेदी ने शो में 12 लाख 50 हजार रुपये जीते और अगले सवाल का जवाब नहीं पता होने पर शो को छोड़ दिया. अमिताभ बच्चन के इस शो में कई कंटेस्टेंट अपनी लाइफ की कहानी को शेयर करते नजर आते हैं. वहीं मध्यप्रदेश के मंदसौर से कंटेंस्टेंट विवेक कुमार आये जिन्होंने अपनी और अपनी पत्नी की कहानी सुनाई.

विवेक कुमार ने आगे बताया कि, ‘उनकी वाइफ भी पुलिस विभाग में काम करती है और शादी के बाद ढाई सालों से दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे है क्योंकि दोनों की पोस्टिंग अलग-अलग जगह पर है. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनके अधिकारी से अपील की कि इन दोनों को एक ही जगह पोस्टिंग दे दी जाए ताकि वह साथ रह सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























