कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 2' के सेट पर इस अंदाज में किया तब्बू का स्वागत
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 2' में तबू भी दिखाई देने वाली हैं. ऐसे में कार्तिक आर्यन ने खास अंदाज में एक्ट्रेस का फिल्म के सेट पर स्वागत किया.

अभिनेत्री तब्बू आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' के सेट पर अन्य कलाकारों के साथ जुड़ गई हैं. सोमवार को फिल्म के मुख्य कलाकार कार्तिक आर्यन ने उनके लिए एक वेलकम नोट पोस्ट किया. अपने पोस्ट में, कार्तिक, सह-कलाकार कियारा आडवाणी और निर्देशक अनीज बज्मी ने तब्बू के साथ एक फोटो पोस्ट किया, जो बबल शील्ड के पीछे बैठी हैं.
अभिनेता ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "वेलकम बैक तब्बू जी. लेकिन उन्होंने बबल से बाहर आने से इनकार कर दिया, वह शूट के लिए अपना पोर्टेबल जेड प्लस प्लस बायो बबल लेकर आई हैं."
View this post on Instagram
महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग में देरी हुई. बाद में तब्बू ने कोरोना मामलों के कारण सेट पर आने से मना कर दिया था. हालांकि, चीजों के पटरी पर आने के बाद, पूरी कास्ट वापस काम पर आ गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























