Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: 175 करोड़ के करीब पहुंची कार्तिक आर्यन की फिल्म, धीमी नहीं पड़ रही है रफ्तार
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म जल्द ही 175 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. भूल भुलैया 2 कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. ये फिल्म जल्द ही 175 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है.
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 की कमाई चौथे हफ्ते भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने सोमवार को अच्छा बिजनेस किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल 172.46 करोड़ हो गया है. तरण आदर्श ने पोस्ट करके बताया फिल्म ने शुक्रवार को 1.56 करोड़, शनिवार को 3.01 करोड़, रविवार को 3.45 करोड़ और सोमवार को 1.30 करोड़ का बिजनेस किया है.
View this post on Instagram
200 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार!
भूल भुलैया 2 जिस तरह से आगे बढ़ती जा रही है उसके बाद कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. कार्तिक का जादू अभी भी ऑडियन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. भूल भुलैया 2 के बाद से जितनी भी फिल्में सिनेमाघरें में रिलीज हुई हैं वह कोई भी कमाल नहीं दिखा पाई हैं. हर फिल्म फ्लॉप रही है और थिएटर से हट चुकी है.
भूल भुलैया 2 की बात करें तो ये साल 2007 में अक्षय कुमार की फिल्म का सीक्वल है. भूल भुलैया 2 में कार्तिक और कियारा के साथ तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को अनीज बाजमी ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput का घर था बेहद ही आलिशान, खुद वीडियो में दिखाया था घर का कोना-कोना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























