बेहद दिलचस्प है तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शैलेंद्र लोढ़ा का लाइफस्टाइल, इन महंगी चीज़ो का रखते है शौक
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुख्य किरदार तारक मेहता यानी शैलेष लोढ़ा की लाइफस्टाइल काफी ही दिलचस्प है. आइए जानते हैं तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा के लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें.

छोटे पर्दे पर आने वाले हिट शोज की बात की जाये तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नाम टॉप लिस्ट में आता है. इस शो और इसके कलाकारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. तारक मेहता का किरदार शैलेश लोढ़ा निभा रहे हैं. शैलेष लोढ़ा खुद भी एक उम्दा किस्म के कवि, कॉमेडियन एवं लेखक हैं.
इस कॉमेडी शो के मुख्य किरदार तारक मेहता का किरदार शैलेश लोढ़ा निभाते है और इन्होने ने भी अपनी बेमिसाल एक्टिंग से सभी दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली है. हालांकि ये एकमात्र ऐसा शो नहीं है जिसमे शैलेश लोढ़ा ने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया हो.
View this post on Instagramवो दिन भी क्या जिस दिन आप हँसे ना हो । #shaileshlodha #sabtv #tmkoc
अगर शैलेश लोढ़ा फैमली कि बात की जाए तो उनकी पत्नी स्वाति लोढ़ा और उनकी बेटी स्वरा है. शैलेश लोढ़ा की पत्नी स्वाति लोढ़ा एक लेखिका हैं जो ‘मैनेजमेंट’ विषय पर लिखतीं हैं. उन्होंने सामाजिक कार्यों में काफी नाम कमाया है. आपको बता दें, शैलेश लोढ़ा गाड़ियों का भी शौक रखते हैं. शैलेश लोढ़ा के पास Audi और मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं. वहीं शैलेश लोढ़ा की फीस हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये हैं.
वैसे तो शैलेश को सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से खासी लोकप्रियता मिली और उनकी एक्टिंग को भी सभी ने खूब सराहा है. मगर शैलेश इसके अलावा और भी कई शो में काम कर चुके हैं जैसे ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘वाह! वाह! क्या बात है!’, ‘कॉमेडी दंगल’ और ‘अजब गजब घर जमाई.’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























