एक्सप्लोरर
इंडियन आइडल 12 में पहुंची रेखा के थिरके कदम, 'निगाहें मिलाने को जी चाहता है'
रेखा ने खूब मस्ती की और डांस भी किया चैनल ने भी रेखा की इस मस्ती की छोटी सी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो इंडियन आइडल अपने कंटेस्टेंट्स की वजह से हर साल चर्चा में रहता है. शो में भाग लेने वाले कई प्रतियोगियों की किस्मत का सितारा इसी शो से खुला है, लेकिन इंडियन आइडल 12 में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे ये हमेशा चर्चा में रहेगा. अब ऐसा कौन-सा शो होगा जिसमें बॉलीवुड दीवा रेखा के कदम थिरके और उसकी चर्चा न हो. इस बार इंडियन आइडल के वीकेंड में कुछ ऐसा ही होने वाला है. यहां रेखा ने खूब मस्ती की और डांस भी किया चैनल ने भी रेखा की इस मस्ती की छोटी सी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.
रेखा ने कंटेस्टेंट्स की भी खूब तारीफ की. मोहम्मद दानिश को तो रेखा ने यहां तक कह दिया कि उनमें उस्तादों वाली बात है. इसके अलावा रेखा ने दानिश के साथ सुर से सुर भी मिलाए. इसके अलावा रेखा को पवनदीप की गायकी भी काफी पसंद आई और पवनदीप ने भी रेखा को इंप्रेस करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.View this post on Instagram
पवनदीप ने रेखा के लिए विशेष गाना गाया और ये रेखा को भी खूब पसंद आया. रेखा ने पवनदीप को जीवन में और अच्छा करने का आशीर्वाद दिया. खैर, ये कोई पहली बार नहीं है जब पवनदीप को किसी सितारे से ऐसा आशीर्वाद मिला हो. बप्पी लहरी तो पवनदीप की गायकी से इतना इंप्रेस हो गए थे कि उन्होंने उसे सोने की चेन तक दे दी थी. ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ वायरल हो रही हैं आमिर खान की बेटी की तस्वीरें बॉलीवुड एक्ट्रेस पर साधा कंगना ने निशाना, पूछा- क्यों नहीं देतीं मेरा साथ?View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Source: IOCL





























